India News (इंडिया न्यूज), KKR vs DC: आईपीएल 2024 का 47वां मुकाबला सोमवार (29 अप्रैल) को को कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कोलकता के ईडन गार्डन में खेला गया। इस मैच में कोलकाता ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से दिए गए 154 रन के लक्ष्य को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 विकेट खोकर 16.3 ओवर में हासिल कर लिया। केकेआर की तरफ से फिलिप साल्ट ने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाया।

दिल्ली की बल्लेबाजी चरमराई

बता दें कि, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत ख़राब रही। मैच के दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ 13 रन बनाकर 17 के स्कोर पर आउट हुए। जिसके बाद नियमित अंतराल पर विकेटों का पतन होता रहा। दिल्ली के लिए सर्वाधिक स्कोर कुलदीप यादव ने 35 रन बनाए। इनके अलावा फ्रेजर-मैकगर्क- 12 रन, शाई होप- 6 रन, ट्रिस्टन स्टब्स- 4 रन, ऋषभ पंत- 27 रन, अक्षर पटेल- 15 रन, अभिषेक पोरेल- 18 रन, कुमार कुशाग्र- 1 रन, रसिख डार सलाम- 8 रन, लिजाड विलियम्स- 1 रन बनाए। वहीं कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट हासिल किए। इनके अलावा वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट चटकाए। साथ ही मिचेल स्टार्क और सुनील नरेन 1-1 विकेट झटके।

IPL 2024, KKR vs DC Highlights: दिल्ली कैपिटल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने चटाई धूल, KKR ने 7 विकेट से जीता मुकाबला

केकेआर ने दिल्ली को रौंदा

बता दें कि, 154 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने 16.3 ओवर में 3 खोकर यह मैच जीत लिया। कोलकाता को सलामी बल्लेबाज फिलिप साल्ट और सुनील नरेन (15 रन) ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के 79 रन की साझेदारी की। जिसको अक्षर पटेल ने नरेन को आउट कर तोड़ दिया। वहीं फिलिप साल्ट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 68 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर (33 रन) और वेंकटेश अय्यर (26 रन) ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। इनके अलावा रिंकू सिंह ने 11 रन की पारी खेली। वहीं दिल्ली की ओर से अक्षर पटेल ने 2 विकेट और लिजाड विलियम्स ने 1 विकेट झटके।

KKR vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दिया 154 रन का लक्ष्य, कुलदीप यादव का चला बल्ला-Indianews