India News (इंडिया न्यूज), Delhi Coaching Accident: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में जलभराव में तीन छात्रों की मौत हो गई। जिसके बाद से ही देश की राजधानी में छात्रों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बीच राष्ट्रीय प्रवासी मंच ने जलभराव से छात्रों की मौत की घटना पर दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। जिसपर अदालत कल सुनवाई कर सकती है। वहीं इस हादसे की वजह से नींद से जागी दिल्ली नगर निगम ने कोचिंग संस्थानों के खिलाफ बड़ा मुहीम चलाया। इस दौरान एमसीडी ने 13 कोचिंग संस्थानों के बेसमेंट को सील कर दिया।
ओल्ड राजेंद्र नगर में हुई घटना पर राष्ट्रीय प्रवासी मंच ने दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। इस याचिका में छात्रों की सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश बनाने और दुर्घटना होने पर उचित मुआवजा देने की मांग की गई है। हाईकोर्ट से सोमवार (29 जुलाई) को इस गंभीर मुद्दे पर दायर याचिका पर जल्द से जल्द सुनवाई करने की गुहार लगाई जाएगी। इस जनहित याचिका में याचिकाकर्ता ने दिल्ली सरकार, एमसीडी और राव आईएएस को पक्ष बनाया है। याचिका में घटना की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में कराने और दूसरे राज्यों से आने वाले छात्रों की सुरक्षा के लिए दिशा-निर्देश बनाने की मांग की गई है। वहीं, इस मामले में दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
UPSC अभ्यर्थियों की मौत पर जागी MCD, दिल्ली में कोचिंग सेंटर के खिलाफ बड़ा एक्शन
इस हादसे के बाद अब एमसीडी काफी सक्रीय नजर आ रही है। दरअसल, कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में लाइब्रेरी थी, जिसको लेकर एमसीडी सवालों के घेरे में है। वहीं, इस मामले के सामने आने के बाद एमसीडी की टीम रविवार को कई कोचिंग सेंटरों के अवैध बेसमेंट को सील करने पहुंची। मेयर शैली ओबेरॉय के आदेश पर एमसीडी की टीम कई कोचिंग संस्थानों में पहुंची और जांच की। इलाके में अवैध रूप से बेसमेंट में संचालित हो रहे 13 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया है। इनमें आईएएस गुरुकुल, चहल अकादमी, प्लूटस अकादमी, साई ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, टॉपर की अकादमी, दैनिक संवाद, सिविल्स डेली आईएएस, करियर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस, ईजी फॉर आईएएस शामिल हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Shahdara Election 2025: दिल्ली के शाहदरा से आम आदमी पार्टी के…
Eat garlic to balance cholesterol: कोलेस्ट्रॉल एक प्रकार का वसा है जो शरीर की कोशिकाओं…
Foods To Control Uric Acid: यूरिक एसिड इंसान के शरीर में बनने वाला एक नेचरुल…
India News (इंडिया न्यूज), Bhojpur Crime: भोजपुर जिले के कुल्हड़िया रेलवे स्टेशन के पास एक…
India News (इंडिया न्यूज), Badrinath Highway: उत्तराखंड के चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग…
Unhealthy Gut: आंत भोजन नली का जरूरी हिस्सा है, जिसका सीधा संबंध पाचन तंत्र से…