India News (इंडिया न्यूज), Delhi Coaching Centre:दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग संस्थान में हुए हादसे के बाद दिल्ली सरकार एक्शन मोड में दिख रही है। बता दें कि सरकार कोचिंग सेंटरों को विनियमित करने के लिए कानून लाएगी। अतिशी ने यह भी कहा कि, केंद्र के कदम उठाने का इंतजार नहीं करेंगे, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
कोचिंग संस्थान के हादसे में तीन बच्चों की मौत
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग संस्थान में हुए हादसे में तीन बच्चों की मौत के बाद केजरीवाल सरकार हरकत में आ गई है। दिल्ली सरकार कोचिंग संस्थानों को विनियमित करने के लिए कानून लाने की तैयारी कर रही है। आप नेता और मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार कोचिंग संस्थानों को विनियमित करने के लिए कानून लाएगी और कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों से सुझाव भी लिए जाएंगे।
अब तक 30 बेसमेंट में सील
एमसीडी मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि, बेसमेंट में चल रहे कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। राजेंद्र नगर, मुखर्जी नगर और प्रीत विहार में अब तक 30 बेसमेंट सील किए जा चुके हैं। कई कोचिंग सेंटरों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। पूरी रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
बाप के नक्शेकदम पर इस मुस्लिम एक्टर ने रचाई दो शादियां, बच्चे पैदा करते की पहली बीवी को दिया तलाक