India News (इंडिया न्यूज), Delhi Coaching Incident: दिल्ली के राजेंद्र नगर में शनिवार को भारी बारिश के बाद राव आईएएस अकादमी के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन छात्रों की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद भाजपा और आप दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली अग्निशमन विभाग को शाम करीब 7 बजे राव IAS स्टडी सेंटर में जलभराव की सूचना मिली, जिसके बाद उन्होंने बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस ने छात्रों की मौत के माम

लोगों ने मामले का बड़ा खुलासा

इस हादसे को लेकर एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया और कहा कि, ‘राव आईएएस अकादमी के बेसमेंट में बायोमेट्रिक लगा हुआ है। बिना अंगूठा लाए आप बाहर नहीं आ सकते। इसलिए मुझे लगता है कि बायोमेट्रिक मशीन पानी की वजह से खराब हो गई और कोई बाहर नहीं आ सका। इसके साथ ही आगे बताया कि इस हादसे के लिए प्रशासन जिम्मेदार है। यहां के मौजूदा विधायक और सांसद एक दूसरे पर आरोप लगाते रहते हैं।’

Post Office GDS Recruitment 2024: 10वीं पास छात्रों के लिए 44,228 पदों पर भर्ती,  5 अगस्त तक आखिरी मौका   

भाजपा और आप एक दूसरे पर लगा रहे आरोप

ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना पर आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि, “यह लो लाइन एरिया है। इस लाइन से पानी बहता है। नाला या सीवर टूट गया है और पानी बेसमेंट में भर गया है। टीमें अपना काम कर रही हैं। भाजपा को भी जवाब देना चाहिए कि उन्होंने क्या किया। वे पिछले 15 साल से पार्षद हैं, फिर भी उन्होंने नाले का निर्माण क्यों नहीं करवाया। एक साल में सभी नाले नहीं बन सकते। राजनीति की जरूरत नहीं है, अभी बच्चों की जान जरूरी है।”

बांसुरी स्वराज ने क्या कहा?

इस मामले के बाद भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि, “ये बच्चे यहां अपना भविष्य बनाने आए थे, लेकिन दिल्ली सरकार ने स्थानीय लोगों की नहीं सुनी। स्थानीय विधायक दुर्गेश पाठक से नाले की सफाई करवाने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। बेसमेंट पूरी तरह से पानी से भर गया है और अंदर रखा फर्नीचर तैर रहा है। इस मौत के लिए केजरीवाल सरकार जिम्मेदार है। एक शव बरामद हुआ है, लेकिन हालात को देखते हुए शायद और शव बरामद हो सकते हैं।”

Neha Harsora Exclusive: इन बॉलीवुड स्टार के साथ काम करना चाहती है Udne Ki Aasha की सैली, ओटीटी और टीवी में बताया अंतर