देश

‘मां मैं जल्द आ जाऊंगा…’, मौत से दो दिन पहले अपनी बूढी से कांस्टेबल ने किया था ये वादा, लेकिन दे गया दगा

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Cop Murder: दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल किरण पाल (28) की गश्त के दौरान हत्या कर दी गई। कांस्टेबल घायल हो गया और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मौके पर ही तड़प-तड़प कर मर गया। शनिवार सुबह कांस्टेबल का शव देखकर पुलिस को सूचना दी गई। वर्दी में कांस्टेबल की हत्या से दिल्ली पुलिस के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और रंगदारी की घटनाओं के बाद कांस्टेबल की हत्या ने दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने दो अपराधियों को पकड़ लिया। 

इस मकसद से बना था कांस्टेबल

जानकारी के अनुसार, परिवार को सही ढंग से चलाने और अपराधियों पर लगाम लगाने के जज्बे के साथ दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए कांस्टेबल किरणपाल ने दो दिन पहले ही अपनी बूढ़ी मां गुड्डी देवी से फोन पर बात की थी। उसने कहा था कि मां मैं जल्द आ जाऊंगा, आप ख्याल रखना, लेकिन उसे नहीं पता था कि वह अपनी मां से आखिरी बार बात कर रहा है। उसने यूपी के अमरगढ़ से अंग्रेजी में डबल एमए किया था। साथी पुलिसकर्मियों ने बताया कि वह परीक्षा दे रहा था और बड़ा अधिकारी बनना चाहता था।

संभल जामा मस्जिद है हरि हर मंदिर! याचिकाकर्ता के इस दावे पर हो रहा सर्वे, आखिर मुस्लिम क्यों कर रहे इसका विरोध?

पिता की हो चुकी हैं मौत

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक किरणपाल की हत्या की खबर मिलते ही परिवार और मामा कालीचरण दिल्ली पहुंच गए। पिता की पांच-छह साल पहले मौत हो चुकी है। भाई सोनू विकलांग है। मां गुड्डी देवी के अलावा एक भाभी है। किरणपाल बचपन से ही नोएडा निवासी मामा कालीचरण के पास रहता था। मामा ने ही उसे पढ़ाया था। अपने मामा की सलाह पर वह वर्ष 2018 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हो गया था। मार्च में ही उसकी तैनाती गोविंदपुरी थाने में हुई थी। रात में गश्त के लिए उसकी ड्यूटी लगाई गई थी। कई बार किरणपाल अकेले ही बदमाशों से भिड़ गया था।

जयपुर के होटल में पंखे से लटकने जा रहा था युवक… फिर दोस्त ने ऐसा क्या किया ? मौत के मुंह से बचाई जान

Sohail Rahman

पत्रकारिता में 5 साल का अनुभव है। करियर की शुरुआत इंशॉट्स से की थी, जहां करीब 5 साल काम किया।अब इंडिया न्यूज में कंटेंट राइटर के तौर पर कार्य कर रहा हूं। मेरा पसंदीदा बीट राजनीति, विदेश और खेल है। इसके अलावा मैं मनोरंजन, धर्म, हेल्थ, टेक, एजुकेशन की खबरों को भी लिख सकता हूं।

Recent Posts

हापुड़ में स्कॉर्पियो कार ने मचाई तबाही, 2 युवकों को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, दोनों की मौत

India News (इंडिया न्यूज),UP News: पिलखुवा(हापुड़) में एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे हाईवे-09 पर तेज रफ्तार…

2 hours ago