Delhi Covid Update: देश की राजधानी दिल्ली में बीते दिन गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 1.77 फीसदी संक्रमण दर के साथ दिल्ली में कोरोना महामारी के 118 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं, किसी भी मरीज की भी कोरोना वायरस से मौत नहीं हुई है।
आपको बता दें कि विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में इन नए मामलों के साथ संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 20,05,329 पहुंच चुकी है। इसके साथ ही मृतकों की संख्या 26,506 हो गई है।
इसके अलावा टीकाकरण की बात करें तो राजधानी में अब तक 3 करोड़ 73 लाख 12 हजार 280 खुराक दे दी गई हैं। इसमें 1 करोड़ 82 लाख 86 हजार 723 पहली, 1 करोड़ 56 लाख 96 हजार 944 दूसरी और 33 लाख 28 हजार 613 खुराक प्रिकॉशन की दे दी गई हैं।
जानकारी दे दें कि बीते दिन 6,652 परीक्षण किए गए जिनमें से नए मामलों की जानकारी सामने आई। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी किया है। जिसके अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर लागू 500 रुपये का जुर्माने को हटा दिया है।
बता दें कि कई विशेषज्ञों का इसे लेकर मानना है कि संवेदनशील वर्ग के लोगों, खासकर कि गर्भवती महिलाओं तथा बुजुर्गों को अधिक भीड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनकर रखना चाहिए। शहर के प्रमुख सरकारी और निजी अस्पतालों के चिकित्सकों का कहना है कि लोगों के लिए ‘अतिरिक्त सावधानी’ बरतनी जरूरी है क्योंकि दिल्ली में भले ही नए मामलों की संख्या कम हुई है। वहीं, कोरोना वायरस के एक नए स्वरूप के सामने आने की बात भी सामने आ रही है जो बहुत ही संक्रामक है।
Also Read: कोविड की एक और लहर दे सकती है दस्तक, WHO की चीफ साइंटिस्ट ने दी चेतावनी
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…