दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने 30 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ एक नाइजीरियन महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला सोमवार को दोहा के रास्ते लागोस से दिल्ली आई थी, जब उसे एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया था।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि महिला के पास से करीब चार किलो हेरोइन बरामद हुआ है, जिसकी कीमत 30 करोड़ रुपये है आरोपी महिला एक बैग के अंदर हेरोइन छिपाकर भारत लाई थी। इसे भारतीय बाजार में खपाने की साजिश चल रही थी कस्टम के अधिकारियों ने मादक पदार्थ को गिरफ्त में ले लिया है।

सोना भी हुआ था बरामद

आपकी जानकारी के लिए बता दें की इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बीते दिन सोना की बरामदगी के बाद अब हेरोइन तस्करी का मामला सामने आया है, सोना तस्करी मामले में कस्टम विभाग ने मंगलवार को एयरपोर्ट से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया था इनके पास से 6637 ग्राम सोना बरामद हुआ था।

बैग से मिला सोने का पेस्ट

कस्टम विभाग की संयुक्त आयुक्त निशा गुप्ता ने बताया कि आरोपित यात्री शारजाह से उड़ान संख्या जी 9- 463 से नई दिल्ली आए थे टर्मिनल 3 पर जब इनके बैग की तलाशी हुई तो अधिकारियों को शक हुआ, इसके बाद सघन तलाशी में पता चला कि इन्होंने अपने बैग में एक बेल्ट रखा है। इस बेल्ट मे कई खांचे बने हैं। जब इन्हें खोलकर देखा गया तो मालूम हुआ कि इसमें पेस्ट है जो सोने को गलाकर बनाया गया है, कस्टम अधिकारी अब तीनों से पूछताछ में लगे हुए है।

ये भी पढ़े- Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण हुआ बेकाबू पंजाब में पराली जलने का कितना नुकसान