रविवार को दिल्ली में चार-पांच बदमाशों ने एकजुट होकर एक युवक की खंजर घोंपकर हत्या कर दी, इस मामले में नेबसराय थाना पुलिस ने मंगलवार को चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से दो नाबालिग हैं बालिग आरोपितों की पहचान संगम विहार के अजय, आमिर के रूप में हुई है। मृतक फराज संगम विहार के एल-1 का रहने वाला था। दो आरोपितों की पहचान संगम विहार के अजय और अंकित के रूप में हुई थी। वहीं अन्य आरोपितों की तलाश अभी भी चल रही है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि शनिवार शाम करीब 4:30 बजे नेब सराय थाना पुलिस को संगम विहार में स्थल मंदिर के पास बुध बाजार रोड पर खंजर घोंपने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुचंकर घायल फराज को एम्स पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस को मौके पर मौजूद मृतक फराज के दोस्त संगम विहार के रोहित ने पूरी घटना के बारे में बताया कि करीब साढ़े तीन बजे वह अपने दोस्त फराज के साथ मोटरसाइकिल पर कहीं जा रहे थे। जब वे बुध बाजार में पहुंचे तभी वहां सामने से चार-पांच लड़के आए। जिन्हे देखकर रोहित ने मोटरसाइकिल रोकी और इसी दौरान अंकित ने रोहित से पूछा कि तूने ही उस दिन मोटरसाइकिल नहीं रोकी थी ना इतने में फराज मोटरसाइकिल से उतर गया और उनके साथ बातचीत करने लगा।
सभी साथ में धूम्रपान करते हुए बात करने लगे कि इसी दौरान उन चार-पांच लड़कों में से एक हरे रंग की शर्ट पहने हुए लड़के ने अचानक ही फराज की पीठ पर खंजर घोप दिया।आखिर में खंजर फराज की पीठ में ही छोड़कर सभी लड़के वहां फरार हो गए। पुलिस ने दोस्त के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू हो गई है।
मामले के तुरंत बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की। पुलिस पूछताछ में एक नाबालिग ने बताया कि सात दिनों पहले आरोपि फराज ने उसकी पिटाई कर दी थी। जिसका बदला लेने के लिए रविवार को आरोपित नाबालिग ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे रोका और उनके बीच बहस शुरू हुई। इसी दौरान आरोपित नाबालिग ने उसकी पीठ में खंजर घोप दिया।
ये भी पढ़ें- ‘महाकाल लोक’ में लौकिक कुछ भी नहीं, उज्जैन में आए थे स्वयं भगवान श्री कृष्ण : पीएम मोदी
गुरु नानक जयंती पर लोगों की सेवा में जुटे ये सेलेब्स, निमरत कौर ने बनाया…
वाधवन बंदरगाह से कनेक्टिविटी की बात करें तो इसकी पहुँच मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे तक है, जिससे…
Mukesh Ambani ने Nita Ambani को 70 करोड़ रुपये की कंपनी की गिफ्ट, बनीं ‘भारतीय…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की जमीन के अंदर से पेट्रोल खिसकर कुएं…
India News (इंडिया न्यूज) Rajasthan News: राजस्थान के बालोतरा में शादी समारोह के दौरान चोरी…
भारत की अग्नि मिसाइल को पाकिस्तान तक पहुंचने में लगेंगे कुछ ही सेकेंड, जाने कितने…