राष्ट्रीय राजधानी से एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे दिल्ली पुलिस के भी होश उड़ गए है। दरअसल, बिहार में शराब बंदी से बचने के लिए तस्करों ने एक ऐसा जुगाड़ निकाला कि वह प्लाईवुड के दरवाजे को बॉक्स की तरह से इस्तेमाल कर शराब की तस्करी तक रहें थे, इन छह दरवाजों से करीबन दो हजार से ज्यादा शराब की बोतलें जब्त की गई है और पुलिस ने दो सप्लायर को गिरफ्तार किया है।

 

जिला डीसीपी देवेश कुमार ने बताया कि..

जिला डीसीपी देवेश कुमार ने अपने बयान में कहा की स्पेशल स्टाफ की टीम को शराब तस्करों के बारे में सूचना मिली थी कि वह पंजाब ब्रैंड की शराब की बोतलों को टेंपो में लादकर दिल्ली होते हुए बिहार ले जा रहें हैं जिसके बाद पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए जनता फ्लैट सेक्टर-25 रोहिणी के पास टेंपो को दबोज लिया।

दो आरोपी गिरफ्तार

आपको बता दें की पुलिस ने जब टेंपो की जांच की तो उसमें से छह लकड़ी के दरवाजे (प्लाई) के  निकले। दिल्ली पुलिस ने छेनी और हथौड़े की मदद से उन प्लाईयों को तोड़ा जहां से शराब के 2112 मिनिएचर पाए गए। इस मामले में पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और साथ ही उनसे पूछताछ करके ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वे कब से शराब की तस्करी कर रहे थे।

ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस ने लगाए आरोप, कहा- ‘राहुल गांधी की हिम्मत तोड़ने की कोशिश कर रही भाजपा