दिल्ली के रंजीत नगर में 12 अक्टूबर की रात कुछ युवकों के बीच इगड़ा हो गया। जिसमें तीन युवकों ने लाठी-डंडे से दूसरे तीन युवकों की जमकर मार पीटाई की घायलों में से दो युवकों नितेश व आलोक को गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, जहां इलाज के चलते एक युवक नितेश की मृत्यु हो गई। घटना को लेकर युवक के परिवार के साथ-साथ गांव वालों ने पुलिस के प्रति गहरा रोश प्रकट किया है।
डीसीपी मध्य जिला श्वेता चौहान के मुताबिक मामला 12 अक्टूबर की रात का है, जब नितेश, आलोक और मोंटी का उफीजा, अदनान और अब्बास से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इस दौरान मुस्लिम युवकों ने लाठी और डंडे से बेरहमी से वार करके नितेश, मोंटी और आलोक को घायल कर दिया। जिसमें से गंभीर घायल नितेश और आलोक को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करावाया गया। क्योकिं उस समय किसी ने कोई बयान दर्ज नहीं किया गया, इसलिए रंजीत नगर थाना पुलिस ने डीडी एंट्री के आधार पर एफआईआर ले ली थी, जिसके बाद रविवार को सुबह तीन बजे के करीब नितेश का अस्पताल में जान चली गयी। जिसके बाद एफआईआर में पुलिस ने हत्या की धारा की धारा भी लगा दी।
घटना का सीसीटीवी फुटेज देकने पर पुलिस को पता चला की झगड़े की शुरुआत नितेश और आलोक ने की थी लेकिन बाद में दूसरा पक्ष उनपर हावी हो गया और उनके साथ मारपीट की। नितेश और आलोक का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी है। पुलिस के मुताबिक लड़ाई में कोई सांप्रदायिक मुद्दा शामिल नहीं है। दोनों गुटों का अलग-अलग समुदाय से होना केवल एक संयोग है। डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि फरार आरोपि उफीजा, अदनान और अब्बास को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई जा चुकी है।
India News (इंडिया न्यूज), Crime News: घाटमपुर के पतारा SBI बैंक में एक युवक हथियार…
2000 में, जब हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री थीं, तो वह गोपालगंज जिले के कोटालीपारा उपजिला…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal BJP: हिमाचल BJP का अध्यक्ष 10 दिन में तय हो जाएगा। BJP…
India Squad For Champions Trophy: भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली चैंपियंस ट्रॉफी टीम…
India News (इंडिया न्यूज), Milkipur Election 2025: इस बार मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव काफी दिलचस्प…
India News (इंडिया न्यूज),Alwar Weather: अलवर में कोहरे के कारण विजिबिलिटी बिल्कुल शून्य रही। कहीं…