दिल्ली (Two boys were planning to go to Pakistan for terrorist training) दिल्ली के स्पेशल सेल ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है इनमें से एक 21 वर्ष का खालिद मुबारक खान और दूसरा 26 साल का अब्दुल्ला है।सामने आई जानकारी से पता चला है कि ये दोनों ही पाकिस्तानी हैंडलर से सम्पर्क में थे और आतंकी ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान जा रहे थे। स्पेशल सेल की माने तो दोनों ही आतंकी ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान जाने वाले थे जिस दौरान स्पेशल सेल ने इन्हें लाल किले के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें यह दोनों सोशल मीडिया के जरिये पाकिस्तानी आतंकी के संपर्क में आकर कट्टरपंथी की राह पर चल पड़े थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ने के बाद बताया कि आरोपियों की पहचान महाराष्ट्र के ठाणे में रहने वाले खालिद मुबारक खान 21 और तमिलनाडु के अब्दुर रहमान 26 के रूप में की गई।
इन दोनों को लाल किले के पास से गिरफ्तार किया गया है और यह दोनों ही ट्रेन से दिल्ली आये थे और यहीं से उनका प्लान जम्मू जाने का था। उसके बाद पाकिस्तानी हैंडलर्स के द्वारा ये दोनो पाकिस्तान जाने वाले थे। ये दोनों ही आरोपी लगातार से हैंडलर्स को कॉन्टैक्ट में थे। पुलिस ने बताया कि इन दोनों के पास से हथियार भी बरामद किये गए हैं।
पुलिस अधिकारी द्वारा पकड़े जाने के बाद इन दोनों की तलाशी ली गई। जिसमें इन दोनों के पास से दो पिस्टल, 10 कारतूस, एक चाक़ू और तार कटर बरामद किया गया। इन दोनों ही आरोपियों पर फिलहाल आर्म्स अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया है। देश के खिलाफ साजिश रचने में इन दोनों ही आरोपियों का हाथ का पता चलने के बाद आगे की जांच जारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी ने राजनीति से संन्यास की अटकलों को किया खारिज, कहा- ‘मैं कभी रिटायर नहीं हुई और ना ही होने वाली हूं’
इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…