India News (इंडिया न्यूज़), Delhi: आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पुलिस की मोटरसाइकिल रिहर्सल के कारण मंगलवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में भारी ट्रैफिक जाम की सूचना मिली। इंद्रप्रस्थ पार्क के पास बाहरी रिंग रोड, सी-हेक्सागन और सरदार पटेल मार्ग उन क्षेत्रों में से थे जहां यातायात जाम देखा गया। कई किलोमीटर तक गाड़ियां सड़क पर फंसी रहीं।
बता दें कि 8 से 10 सितंबर तक दूनिया के प्रमुख देशों देशों की सम्मेलन दिल्ली में होने जा रहा है। जिसके कारण देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली जाने वाले कई रास्ते प्रभावित रहेंगे। गौरतलब है कि हिंडन एयरपोर्ट से लेकर दिल्ली तक विदेशी मेहमानों को लेकर जाने वाले रास्तों को नोर्मल लोगों के लिए बंद कर दिया जाएगा।
जी20 को लेकर पुलिस की पूरी तैयारी है कि करेहड़ा एलिवेटेड और न्यू लिंक रोड पर कुल 81 जगहों पर बने सभी अवैध कट को बंद किया जाएगा। इससे विदेशी महमानों की आवाजाही में किसी भी प्रकार की वाधा से बचा जा सके। इसके अलावा दिल्ली मैट्रों स्टेशन के ट्रैफिक के चलते दरवाजे भी बंद किए गए है।
क्या है जी-20 सम्मेलन
बता दें कि जी20 के सदस्य देश वर्ल्ड जीडीपी में का लगभग 85 फिसदी, वर्ल्ड बिसनेस में 75 फिसदी से अधिक और वर्ल्ड पोपलेंशन के लगभग दो-तिहाई हिस्से का प्रतिनिधित्व करते हैं। समूह में अर्जेंटीना, ब्राजील, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, चीन, जर्मनी, भारत, फ्रांस, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, कोरिया गणराज्य, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं।
ये भी पढ़ें-
- INDIA Vs Bharat Controversy: G-20 आमंत्रण पत्र में “President Of Bharat” लिखने पर भड़का पूरा विपक्ष, सीएम ममता बनर्जी समेत इन नेताओं ने सरकार पर साधा निशाना
- आज घोसी विधान सभा में होंगे उप चुनाव, कुल 10 प्रत्याशियों के किस्मत का होगा फैसला