India News (इंडिया न्यूज), BJP Plan For Slums To Counter AAP: दिल्ली में चुनावी बिगुल बज चुका है और सारी पार्टियां वोट जुटाने के तिकड़म में जुट गई हैं। नेताओं के इंटरव्यूज से लेकर जुबानी लड़ाई तक सारे चुनावी टोटके देखने को मिल रहे हैं। इन सबके बीच बीजेपी ने एक शातिर चाल चली है, जिसे देखकर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी हैरान रह गए हैं। अमित शाह (Amit Shah) की पार्टी ने आम आदमी पार्टी के सबसे तगड़े वोट बैंक पर प्रहार करने का जुगाड़ निकाल लिया है। आगे जानें क्या है ये जुगाड़ और AAP पर कैसे पड़ेगा असर?
दरअसल, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का वोट बैंक तोड़ने के लिए बीजेपी ने एक अभियान निकाला है। इस अभियान के तहत बीजेपी झुग्गी झोपड़ियों को टारगेट करेगी। यहां पर भाजपा के कार्यकर्ता और नेता जाकर एक बड़ा प्रचार अभियान चलाएंगे। अमित शाह ने इस अभियान के लिए ‘झुग्गी बस्ती विस्तारक’ टीमें बनाई हैं, जो झुग्गी-बस्तियों में जाकर निवास करेंगी और इन टीमों के प्रधान एक सम्मेलन का आयोजन भी करेंगे, दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस समारोह में गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।
बता दें कि बीजेपी के झुग्गी-बस्तियों को लेकर इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में झुग्गी-बस्तियों में रहने वालों को 1675 फ्लैट दिलवाए थे। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनावों में झुग्गियो से आम आदमी पार्टी को जबरदस्त समर्थन मिला था। यही वजह है कि बीजेपी ने इन चुनावों में दिल्ली के इस इलाके को टारगेट करने का फैसला किया है।
केजरीवाल के ‘शीशमहल’ पर मची घमासान सियासत, जानिए मुख्यमंत्रियों को कौन देता है आलीशान बंगले?
वेदांता कलिंग लैंसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने मैच में टीम…
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्व…
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…
एलोवेरा जेल स्कैल्प की खुजली को शांत करने और रूसी को कम करने में मदद…