इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Delhi Excise Policy) : दिल्ली आबकारी नीति को लागू करने से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने पांच आरोपियों को समन भेज कर दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि एजेंसी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास सहित 31 स्थानों पर छापेमारी के दौरान जब्त किए गए दस्तावेजों की बारिकी से जांच कर रही है।
ताकि विषय वस्तु का शीघ्र आंकलन किया जा सकें। अधिकारियों ने बताया कि एक बार दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ-साथ बैंक लेन-देन की जांच की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, अन्य आरोपियों को भी समन भेजा जाएगा।
सीबीआई ने ईडी से साझा किया एफआईआर
गौरतलब है कि बीते बुधवार को दर्ज की गई सीबीआई की एफआईआर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के साथ साझा किया गया है। ईडी एक वित्तीय जांच एजेंसी है, जो इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों को सही तरीके से जांच करेगी। सीबीआई ने शुक्रवार को 31 स्थानों पर छापेमारी की थी, जिसमें सिसोदिया से संबंधित परिसरों के साथ-साथ कुछ नौकरशाह और व्यवसायियों को भी लक्ष्य बनाया गया था।
आप ने की सीबीआई के इन छापों की निंदा
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा ‘आप’ के अन्य नेताओं ने भी सीबीआई के इन छापों की निंदा किया तथा कहा कि सीबीआई को ‘आप’ नेताओं को परेशान करने के लिए ऊपर से कहा गया है। ताकि आप को परेशान किया जा सके। वहीं, भाजपा ने दिल्ली सरकार से अपनी आबकारी नीति पर सफाई देने को कहा है। भाजपा के इस कथन के बाद दोनों ओर से आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
ये भी पढ़े :पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा का सपना साकार, अंबाला में लगेगा आईएमटी, युवाओं को रोजगार
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube