Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के आबकारी नीति मामले में पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की रिमांड पर कोर्ट में सुनवाई अभी जारी है। इस दौरान ईडी ने 10 दिनों की रिमांड मांगी है।
जमानत याचिका पर सुनवाई से एक दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय ने मनीष सिसोदिया को तिहाड़ जेल में लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।
मनीष सिसोदिया आरोपों को बताया अवैध
ईडी के वकील ने कोर्ट में कहा कि दिल्ली शराब नीति में होलसेलर को फायदा पहुंचाकर अवैध कमाई की व्यवस्था मनीष सिसोदिया द्वारा बनाई गई। वहीं सिसोदिया के वकील ने इसका विरोध में कहा की मनीष सिसोदिया पर लगते जाने वाले आरोप गलत है।
20 मार्च तक रहेंगे हिरासत में
मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (जीएनसीटीडी) की आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं से संबंधित एक मामले की चल रही जांच में गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ईडी ने पिछले साल मामले में अपनी पहली चार्जशीट दायर की थी।
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों के तोड़फोड़ का क्या है मामला?