India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Excise Policy Case:  केजरीवाल की याचिका सुनवाई योग्य है या नहीं इस मुद्दे पर दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया है। साथ ही अदालत ने इस पर 2 हफ्तों में जवाब मांगा है। 22 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी। केजरीवाल के खिलाफ ईडी की किसी भी कार्रवाई पर फिलहाल कोई प्रोटेक्शन नहीं।सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने भी सवाल उठाया कि केजरीवाल ED के सामने पेश क्यों नहीं हो रहे। केजरीवाल की ओर से सिंघवी ने जवाब दिया कि वो ED के सामने पेश होने के लिए तैयार है। अगर उन्हें गिरफ्तारी से संरक्षण मिल जाए तो वो पेश होने के लिए तैयार है।

Also Read:-