India News (इंडिया न्यूज), Delhi Fire: दिल्ली से एक आग लगने का मामला सामने आया है जिसमें बुधवार की शाम को कीर्तिनगर फर्नीचर मार्केट में आग लग गई। इस आग ने तीन शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। आग की भयावहता स्थिति को देखते हुए अग्निशमन विभाग की 18 दमकल गाड़ियां मौके से मौजूद रही।
करीब डेढ़ घंटे की मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। वहीँ इस हादसे में कोई हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।वहीं दमकल कर्मियों का कहना है कि “तीन शोरूम में आग लगी थी, लेकिन दो शोरूमो में आग अंदर नहीं जाने दिया गया। साथ ही एक शोरूम का काफी हिस्सा जल गया।”
आग लगने की शुरुआती जांच के बाद इसमे आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। अग्निशमन विभाग के निदेशक अतुल गर्ग का घटना को लेकर कहना है कि दमकल केंद्र को आज बुधवार की शाम साढ़े छह बजे सूचना मिली थी कि कीर्ति नगर के ब्लॉक-2 स्थित एक शोरूम में आग लग गई है। जिसके बाद सूचना मिलते ही तुरंत 18 गाड़ियों को मौके पर भेज दिया गया।
बता दें कि आग एक शोरूम के ग्राउंड फ्लोर पर बने शेड में लगी थी और यह देखते ही देखते उसने शोरूम के सामने वाले हिस्से को भी पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद तीन शोरूम को अपनी चपेट में ले ली। इससे पहले की आग और आगे बढ़ती तुरंत ही उसे रोक दिया गया।
बताया गया कि शाम 7.55 बजे आग पर काबू पा लिया गया। तीनों ही शोरूम में बेसमेंट, भूतल के उपर में तीन मंजिल बने थे। वहीं एक शोरूम की तीसरी मंजिल पर बने दो दफ्तर और काफी फर्नीचर इसमें जल गया। आग की वजहों को पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़े-Rajya Sabha: पांच BRS सांसदों के खिलाफ शिकायत दर्ज, जानिए क्या है मामला
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…