India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Flood: दिल्ली में बाढ़ की स्थिति को लेकर दिल्ली सरकार लगातार बीजेपी पर इसका आरोप लगा रही है। इस पर बीजेपी भी अपनी तरफ से पलटवार कर रही है। इस क्रम में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आप पर पलटवार करते हुए कहा है कि नाकामी छिपाने के लिए आप दूसरों पर इसका ठिकरा फोड़ रही है।

उन्होंने कहा,” एक ऐसी पार्टी है जो कोई ज़िम्मेदारी नहीं लेना चाहती। अगर पानी की कमी हो या बारिश में पानी भर जाए तो अपनी नाकामी को छुपाने के लिए अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेता दूसरों पर ठिकरा फोड़ते हैं। आप इस दल के नेताओं से ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकते।’

बाढ़ को लेकर आप लगा रही बीजेपी पर आरोप

दरअसल आप सरकार  दिल्ली में आई बाढ़ को लेकर बीजेपी की साजिश बता रहे है। दिल्ली सरकार का कहना है कि हथिनीकुंड बैराज से पानी 3 जगहों, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में जाता है। दिल्ली में पानी का स्तर खतरे के निशान से ऊपर जा रहा था, उसके बावजूद हथिनीकुंड बैराज से एक बूंद पानी हरियाणा और उत्तर प्रदेश में नहीं छोड़ा गया। क्या पानी इसलिए नहीं छोड़ा गया क्योंकि हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है और दिल्ली में AAP की सरकार है। ये तो ऐसा लगता है कि भाजपा दिल्लीवालों के खिलाफ साजिश कर रही है।

ये भी पढ़ें – Delhi Ordinance: ‘विपक्ष का काम देश को बर्बाद करना है,’ केंद्र के अध्यादेश पर कांग्रेस के समर्थन के बाद नरेंद्र सिंह तोमर का आरोप