India News(इंडिया न्यूज), Delhi G20 Summit: भारत इस साल दूनिया के सबसे बड़े देशों के समुह जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है और इसकी बैठक 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में हो रही है। इसी बीच वर्ल्ड बैंंक ने G-20 सम्मेलन के पहले भारत की जमकर तारीफ की है। G- 20 से पहले तैयार किए गए डॉक्यूमेंट में वर्ल्ड बैंक ने कहा कि भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर DPI का असर फिनांशियल इन्क्लुशन से कहीं ज्यादा है।
वर्ल्ड बैंक ने एक डॉक्यूमेंट में भारत की तारीफ करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी की के लीडकशिप में देश ने 6 साल में जो मुकाम प्राप्त किया है वो पिछले 5 दशक कोई नहीं कर सका था। इस पर PM मोदी ने कहा कि भारत ने 50 साल का काम 6 साल में कर दिखाया है। जो दुनियाभर में जीवन को बदल सकता है। इसमें UPI,आधार, जनधन, ONDC और कोरोना के दौरान कोविन जैसे चीजें शामिल हैं।
भारत का डिजिटल में हुआ मजबूत
G20 समिट से पहले तैयार किए गए वर्ल्ड बैंक के डॉक्यूमेंट में मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रचर को आकार देने का काम किया है। वर्ल्ड बैंक ने कहा कि जन धन, आधार, मोबाइल से सभी के लिए बैंक खाते, आधार और मोबाइल कनेक्टिविटी से कई लोगों को फायदा हुआ है। फाइनेंशियल इन्क्लुशन रेट को 2008 में 25% से पिछले 6 साल में 80% से ज्यादा कर दिया है।
देश की महिलाओं को हुआ जनधन से मिला बड़ा फायदा
2014 में जीत के बाद से पीएम मोदी ने जनधन योजना शुरुकी थी। इसके बाद पीएम जनधन योजना खातों की संख्या 14.72 करोड़ से बढ़कर 2022 तक 46.2 करोड़ हो गई। देश में इन खातों में से 56 फिसदी महिलाएं हैं, जिनकी संख्या 26 करोड़ से अधिक हैं।
महिलाओं को बैंकों से जोड़ने का काम किया
PMJDY ने अनबैंक्ड को बैंकिंग सिस्टम में लाया गया है। वहीं नोटबंदी और कोरोना के बाद UPI ने देश की इकोनॉमी को रफ़्तार दी है। देश के विकास में UPI का अहम योगदान रहा है। बता दें कि UPI पेमेंट मेथड से भारत में खुदरा डिजिटल भुगतान के लिए बेहद चर्चित है और इसका भी देश भर में लगातार बढ़ रहा है।
ये भी पढे़:
- क्या सामंथा करने वाली है पॉलिटिक्स में एंटी, एक्टिंग को छोड़ बीआरएस करेंगी जॉइन?
- विकासखंड के ग्राम ठेकवा में 8 सितंबर 2023 को भरोसे का सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा