India News(इंडिया न्यूज),Delhi Heat: उत्तर-पश्चिम भारत में लगातार जारी भीषण गर्मी ने इस गर्मी में गंभीर स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं पैदा कर दी हैं जहाँ तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुँच गया है। मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं रही और इस रिकॉर्ड गर्मी का सबसे बुरा असर बेघर लोगों पर पड़ा है।

Google Chrome: सरकार ने इन गूगल क्रोम यूजर्स के लिए जारी की सुरक्षा चेतावनी, जानें वजह-Indianews

चौकाने वाला रिपोर्ट

वहीं इस मामले में गैर-सरकारी संगठन सेंटर फॉर होलिस्टिक डेवलपमेंट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 11-19 जून के दौरान दिल्ली में 192 बेघर लोगों की मौत हुई है। मंगलवार की रात दिल्ली में कम से कम 14 साल में सबसे गर्म रात दर्ज की गई जब न्यूनतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Gangster Himanshu Bhau: हिमांशु भाऊ गैंग ने लिया बदला, बर्गर किंग पर शख्स को मारी गोलियां; मौके पर मौत-Indianews

एक अस्पताल के 13 लोगों की मौत

इसके साथ ही खबर ये सामने आ रही है कि सफदरजंग अस्पताल ने पिछले 24 घंटों में गर्मी से संबंधित बीमारियों के कारण 13 लोगों की मौत की सूचना दी है। इस अवधि के दौरान अस्पताल में संबंधित लक्षणों वाले 33 मरीज भर्ती हुए थे। जानकारी के लिए बता दें कि कल तक, दिल्ली के तीन प्रमुख अस्पतालों- आरएमएल अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल और एलएनजेपी अस्पताल- ने गर्मी से संबंधित 20 मौतों की सूचना दी थी।