India News(इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक 16 वर्षीय नाबालिग कार को लेकर सड़क पर उतरा और गीता कॉलोनी में तीन लोगों को अपनी कार से घायल कर दिया। आपको बता दें कि कार नाबालिग के पिता के नाम पर पंजीकृत है। साथ ही राहगीरों ने आरोपी और उसके दोस्त को पुलिस के हवाले कर दिया है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
नाबालिग ने अपनी कार से किया तीन लोगों को घायल
पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में नाबालिग द्वारा चलाई जा रही कार की चपेट में आने से तीन लोग घायल हो गए। घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे पटपड़गंज रोड पर हुई। तीनों सड़क किनारे खड़े थे, तभी कृष्णा नगर की ओर जा रही एक बलेनो कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार को 16 वर्षीय एक लड़का अपने दोस्त के साथ चला रहा था, जो नाबालिग है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें राहगीरों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। अधिकारी ने बताया कि कार नाबालिग के पिता के नाम पर पंजीकृत थी।
Neet पेपर लीक मामले में आया नया मोड़, जानें CBI ने क्यों पत्रकार को किया गिरफ्तार -IndiaNews