India News (इंडिया न्यूज़), Delhi: रविवार रात सीआईएसएफ को दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर एक संंदिग्ध कॉल के द्वारा बम की सुचना मिली। जिसके बाद पुलिस टीम ने तत्काल  ऐक्शन लेते हुए सर्च ऑपरेशन शुरु किया। हालांकि पुलिस को कोई भी संदिग्ध समान बरामद नहीं हुआ। वहीं पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

डीसीपी मेट्रो राम गोपाल नाइक ने दी जानकारी

इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि डीसीपी मेट्रो राम गोपाल नाइक कल रात लगभग 8:22 बजे कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस स्टेशन पर सीआईएसएफ कंट्रोल रूम से हमें सूचना मिली कि किसी कॉलर ने सूचना दी है कि कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर बम रखा गया है और कभी भी ब्लास्ट हो सकता है…यह कॉल आने पर हमारे पूरे स्टाफ ने सीआईएसएफ और डीएमआरसी के साथ मिलकर मेट्रो स्टेशनों का व्यापक तलाशी अभियान चलाया। बम डिटेक्शन टीम और बम निरोधक दस्ते को तैनात किया गया लेकिन कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। हमने तुरंत कॉल करने वाले की पहचान करने के लिए एक टीम बनाई… हमने उसका फोन और व्यक्तिगत विवरण प्राप्त किया। कॉल करने वाले की पहचान राहुल गुप्ता के रूप में की गई है… हमने एक मामला दर्ज करके उसे हिरासत में लिया गया है।”

 

15 अगस्त को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बड़ी

गौरतलब है कि दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद खास है। दिल्ली के सीपी स्पेशल सेल एच.जी.एस. धालीवाल का कहना है कि “इसबार 15 अगस्त ज्यादा संवेदनशील इसलिए भी हो जाता है चूँकि तीन सप्ताह बाद भारत की अध्यक्षता में जी-20 के मुख्य कार्यक्रम दिल्ली में होने हैं। इसे लेकर सुरक्षा की दृष्टि से हम सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं”।

ये भी पढ़ें – Robert Vadra: प्रियंका गांधी के मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ ‘50% कमीशन वाले बयान पर जानें पति रॉबर्ट वाड्रा ने क्या कहा?