India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Liquor Policy Case: सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक दिल्ली शराब नीति मामले में तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी और बीआरएस नेता के कविता को सीबीआई ने समन भेजा गया है। सूत्रों की मानें तो यह दूसरी बार तलब किया जाएगा। इससे पहले दिसंबर में सीबीआई ने उनसे पूछताछ की थी।
ये भी पढ़ें- हैरान कर देने वाली दुर्घटना, गाड़ी के परखच्चे उड़ने…
क्या है आरोप
बता दें कि इस मामले में आप सरकार पर आरोप लगाया गया है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए दिल्ली सरकार की 2021-22 की शराब नीति में गुटबंदी की अनुमति दी गई और कुछ डीलरों का पक्ष लिया गया। जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी थी। बाद में नीति को रद्द कर दिया गया और दिल्ली के उपराज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश की। जिसके बाद ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया।
प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया है कि मामले के एक आरोपी विजय नायर को साउथ ग्रुप (सरथ रेड्डी, कविता और मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी द्वारा नियंत्रित) नामक समूह के नेताओं की ओर से कम से कम ₹ 100 करोड़ की रिश्वत मिली थी।
ये भी पढ़े-India Alliance: सपा प्रमुख का बड़ा बयान, इंडिया गठबंधन में कोई दिक्कत नहीं