India News (इंडिया न्यूज), Delhi Liquor Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को दिल्ली शराब घोटाले में अपनी जांच के संबंध में जारी एक प्रेस बयान में आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल का नाम लिया। यह पहली बार है जब ईडी ने घोटाले पर आधिकारिक बयान में केजरीवाल का नाम लिया है।
बीआरएस नेता के कविता का जिक्र करते हुए जांच एजेंसी ने अपने बयान में कहा कि “कविता ने अन्य लोगों के साथ मिलकर लाभ पाने के लिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसौदिया सहित AAP के शीर्ष नेताओं के साथ साजिश रची।” एजेंसी ने कहा, “इन एहसानों के बदले में वह आप के नेताओं को 100 करोड़ का भुगतान करने में शामिल थी।” बता दें कि के कविता को 23 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- राज ठाकरे दिल्ली के लिए हुए रवाना, अमित शाह से करेंगे मुलाकात
एजेंसी ने अपने बयान में कहा कि उसने 2022 में मामला दर्ज होने के बाद से देश भर में 245 स्थानों पर तलाशी ली है और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) नेता मनीष सिसोदिया, नेता संजय सिंह और कुछ शराब कारोबारी सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली शराब घोटाले पर ईडी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा, “ईडी के पास एक भी सबूत नहीं है। अगर मामला कोर्ट में है तो ईडी इंतजार क्यों नहीं कर रही है? ईडी एक राजनीतिक हथियार बन गया है। बीजेपी किसी भी कीमत पर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है। बीजेपी अरविंद केजरीवाल से डरती है।”
ये भी पढ़ें- ईडी का बड़ा बयान, कहा- ‘के कविता ने AAP नेताओं को ₹100 करोड़ का भुगतान किया’
India News (इंडिया न्यूज), Udaipur News: उदयपुर जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में एक दिल…
India News (इंडिया न्यूज), Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर…
ये बात तो हमेशा से ही मानी जाती रही है कि एडमिशन के लिए रसूख…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather: राजस्थान में अब ठंड का असर तेजी से बढ़ने…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों में बम से उड़ाने की…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: दानापुर शनिवार की देर शाम नगर के पेठिया बाजार…