India news (इंडिया न्यूज़), Delhi Liquor Scam, दिल्ली: आबकारी घोटाले के ईडी के मनी लॉड्रिंग केस में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। सिसोदिया को कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान उनके साथ पुलिस के द्वारा बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। बता दें सिसोदिया को पुलिस अधिकारी के द्वारा गर्दन पकड़ कर कोर्ट रूम में जबरन डाला गया। ऐसे में इस घटना का वीडियो शेयर कर दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी और पुलिस पर सवाल उठाए हैं।

“मोदी जी को अहंकार हो गया है”

बता दें जब ये घटना हुआ तो केंद्र सरकार के अध्यादेश पर मीडिया मनीष सिसोदिया से पूछ रही थी । सीएम केजरीवाल का कहना है कि मोदी जी को अहंकार हो गया है। केजरीवाल ने सवाल करते हुआ पूछा क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है?

बता दें कि आबकारी घोटाले के ईडी के मनी लॉड्रिंग केस में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से न्यायिक हिरासत एक बार फिर बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अध्ययन के उद्देश्य से कुर्सी और टेबल प्रदान करने के उनके अनुरोध पर विचार करें।

ये भी पढ़ें – PM Modi Visit Sydney: सिडनी में कार्यकारी अध्यक्षों से पीएम मोदी ने की मुलाकात, इन खास मुद्दों पर हुई बात