Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने दावा करते हुए कहा है कि भाजपा के सभी जिला अध्यक्षों ने इस्तीफा दे दिया है। नगर निगम चुनाव से पहले भाजपा को यह बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता व विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि बीजेपी भाजपा के सभी जिला अध्यक्षों ने ये आंक लिया था कि उनकी पार्टी में एमसीडी चुनाव को लेकर बगावत होने वाली है।
भाजपा के अंदर हो रही बगावत- भारद्वाज
सोमवार के दिन पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में खासतौर पर गली-गली में कूड़े और सफाई की व्यवस्था को देखते हुए दिल्लीवासी सफाई व्यवस्था को भी अरविंद केजरीवाल के हांथों में सौंपने का मन बना रहे है। यही वजह है कि भाजपा के अंदर बगावत हो रही है। बीजेपी के सभी जिला अध्यक्षों ने इस्तीफा दे दिया है।
प्रदेश अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा
आपको बता दें कि किसी भी संगठन में जिला अध्यक्ष एक बहुत बड़ा पद होता है। बीजेपी के सभी जिला अध्यक्षों ने अपना इस्तीफा भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को सौंपा है। ये लोग अब भाजपा के संगठन में काम नहीं करेंगे।
जिला अध्यक्षों ने सही समय पर लिया फैसला- भारद्वाज
उनका कहना है कि भाजपा के जिला अध्यक्षों ने सही समय पर सही फैसला लिया है। अगर अरविंद केजरीवाल के हाथ में दिल्ली की सफाई व्यवस्था आ जाएगी तो आपका घर भी साफ सुथरा होगा। आपका मोहल्ला, आपकी गली, आपका इलाका जगह-जगह कूड़े और मलबे से स्वच्छ हो जाएगा। यह एक अच्छी दिशा में बेहद शुभ कदम है।
Also Read: कांग्रेस कार्यकर्ताओं में टिकट बंटवारे को लेकर दिखा आक्रोश, पार्टी कार्यालय में की तोड़फोड़