Delhi MCD Election 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए 250 वार्डों पर वोटिंग होनी है। इस चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने अपने चुनावी अभियान को तेज कर दिया है। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) अपने चुनाव प्रचार अभियान को अगले चरण में लेकर जा रही है। इसी बीच दिल्ली के उपमुख्यंमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज यानी कि सोमवार, 21 नवंबर के दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर हमला बोला है। MCD चुनाव से पहले आप नेता सिसोदिया ने कहा है कि अगर भाजपा से MCD के काम का हिसाब मांगो तो गाली मिलती है।
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि “आज सोमवार से आप एमसीडी के अपने चुनावी प्रचार अभियान को अगले चरण में ले जा रही है। जैसा कि आप जानते हैं कि एमसीडी में भी अरविंद केजरीवाल की गूंज चल रही है। क्योंकि लोगों का कहना है कि केजरीवाल को मौका दिया तो उन्होंने खूब किए, लेकिन अगर बीजेपी को एमसीडी का मौका दिया तो उन्होंने 15 साल में कुछ नहीं किया है। जनता आप के काम को गिनाती है लेकिन बीजेपी एमसीडी के काम को नहीं गिना पाती। उनके पास काम गिनाने के लिए नहीं है लेकिन वह केजरीवाल को गाली देते हैं। इसलिए हम एक अभियान चला रहे हैं जिसमें केजरीवाल की सरकार केजरीवाल का पार्षद चला रहे हैं।”
बताते चलें कि सिसोदिया का कहना है कि “दिल्ली में गलती से किसी भी वार्ड में बीजेपी का पार्षद बनेगा तो एमसीडी में भी केजरीवाल सरकार के काम रोकेगा, सड़क निर्माण रोकेगा, साफ सफाई रोकेगा। बीजेपी का पार्षद लड़ने के अलावा कुछ नहीं करेगा। अगर गलती से किसी सीट पर भाजपा का पार्षद आया तो वह सिर्फ केजरीवाल को गाली देगा, उस इलाके के काम रुकवायेगा। इसलिए पूरी दिल्ली में जरूरी है, केजरीवाल की सरकार का पार्षद।”
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…