India News (इंडिया न्यूज), Delhi Metro, दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए DMRC (दिल्ली मेट्रो रेल निगम) ने एक बड़ा फैसला लिए है। DMRC ने अब मेट्रो के फेरों में इजाफा किया है। बता दें कि दिल्ली मेट्रो में बुधवार से प्रत्येक कार्य दिवस के दिन 40 फेरे ज्यादा लगेंगे। जिसके चलते एनसीआर के लोगों को फायदा होगा और निजी वाहन छोड़कर मेट्रो में सफर करना ज्यादा सहूलियत भरा हो जाएगा।

इस बारे में डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि मौजूदा समय में मेट्रो प्रतिदिन करीब 4300 फेरे लगाती है। सीएक्यूएम के निर्देश को ध्यान में रखते हुए शनिवार और रविवार को छोड़कर प्रत्येक कार्य दिवस (सोमवार से शुक्रवार) को 40 फेरे ज्यादा लगाएगी। इसलिए मेट्रो प्रतिदिन करीब 4340 फेरे लगाएगी।

रोजना 4300 फेरे लगाती है

बता दें कि बीते शनिवार को राजधानी दिल्ली और एनसीआर में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई थी। इसके अगले दिन रविवार को एयर इंडेक्स (AQI) 300 के पार बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया था। जिसे देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एनसीआर में दूसरे चरण के ग्रैप (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) के प्राविधानों को लागू कर मेट्रो के फेरे बढ़ाने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही लोगों से निजी वाहन छोड़कर सार्वजनिक वाहन और मेट्रो से सफर करने की अपील की थी। इसके बाद डीएमआरसी फेरे बढ़ाने की तैयारियों में जुट गया था।

यह भी पढ़ेंः- Jeep Falls In Ditch: कैलाश यात्रियों को लेकर आ रही जीप गिरी खाई में, चार की मौत