India News (इंडिया न्यूज),Delhi Metro: दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों के लाखों यात्री हर दिन दिल्ली मेट्रो की सेवाओं का उपयोग करते हैं इसका टिकट का किराया कम से कम 10 रुपये से शुरू होता है, लेकिन क्या आपने कभी ये बात सोचा है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) आखिर कितना कमाई करता होगा? अगर नहीं पता तो चलिए आज हम इसपर विस्तार से जानेंगे।

कितना कमाता है दिल्ली मेट्रो?

बता दें कि, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने पिछले साल 6645 करोड़ रुपये का भारी रेवेन्यू कमाया था। जबकि इसमे कुल खर्च की बात करें तो 5833.81 करोड़ रुपये था। यह कमाई ट्रैफिक ऑपरेशन, रियल एस्टेट, कंसल्टेंसी और बाहरी प्रोजेक्ट हुई।

T20 World Cup 2024: जसप्रीत बुमराह के बेटे के साथ पीएम मोदी का खूबसूरत तस्वीर हुआ वायरल, देखें

कहां से कितना मिला पैसा?

6645 करोड़ के रेवेन्यू में ट्रैफिक ऑपरेशन 3633.18 करोड़ रुपये, कंसल्टेंसी से 57.96 करोड़, ‘रियल एस्टेट’ से 155.17 करोड़ और बाहरी प्रोजेक्ट से 2315.81 करोड़ रुपये का रेवेन्यू शामिल है। इसके साथ ही DMRC ने ढाका मेट्रो, गुजरात मेट्रो परियोजना, मुंबई मेट्रो, UPMRC मेट्रो परियोजना, जयपुर मेट्रो परियोजना, यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) जैसी कई निर्माण में भी योगदान दे रही है।

अब तक की सबसे ज्यादा यात्री

इसके साथ ही 1 जनवरी 2024 को दिल्ली मेट्रो ने पिछले छह सालों में सबसे ज़्यादा एक दिन की सवारियां देखीं गई, उस दिन 67 लाख से ज़्यादा यात्रियों ने यात्रा की। कुल मिलाकर, DMRC के लिए अब तक की सबसे ज़्यादा दैनिक सवारियां सितंबर 2023 में थीं, जब 71.03 लाख यात्रियों ने दिल्ली मेट्रो से यात्रा की थी।

भविष्यवाणी साबित हुई सच: हाथरस की घटना के पीछे छिपी थी आषाढ़ कृष्ण पक्ष का दुर्योग काल बना संकटकाल!