India News (इंडिया न्यूज), Delhi-Mumbai Expressway: देश के सबसे लंबे और तेज दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता पर काफी गंभीर सवाल उठे हैं। दरअसल मामला ये है कि एक्सप्रेसवे पर दौसा इलाके में भांडारेज टोल के पास अचानक जमीन धंस गई और गहरा गड्ढा बन गया। जैसे ही ,सूचना मिली मरम्मत कार्य करने वाले कर्मी ने एक्सप्रेसवे पर बैरिकेडिंग कर गड्ढे की मरम्मत कर दी। जब इस गड्ढे होने की वजहों की जांच की गई तो एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इस जांच से ये पता चला कि चूहे या किसी अन्य जीव के बिल की वजह से वहां बारिश का पानी जमा हो गया और एक्सप्रेसवे की सड़क धंस गई। इस दावे में कितनी सच्चाई है ये तो और अधिक जांच में ही पता चल पाएगा। फिलहाल गड्ढे की मरम्मत कर दी गई है और उस जगह को फिलहाल बंद रखा गया है।
एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता पर लगातार उठ रहे सवाल
हाल के कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आये हैं। जिसमें एक्सप्रेस वे और नेशनल हाईवे में दरार आने या फिर गड्ढे हो जाने की खबर समाने आई है। ऐसे में सड़क की गुणवत्ता पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर गड्ढे की सूचना मिलने के बाद एनएचएआई के डिजाइन विभाग के इंजीनियर बुधवार (18 सितंबर, 2024) की सुबह दिल्ली से दौसा पहुंच गए हैं। इंजीनियर पूरे इलाके की जांच कर रहे हैं। अभी पूरे इलाके को बैरिकेडिंग करके बंद कर दिया गया है। इंजीनियरों के निर्देश के बाद इलाके में मरम्मत का काम किया जाएगा और उसके बाद इलाके को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने उठाए सवाल
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर गड्ढा होने का मामला सामने आने के बाद सचिन पायलट ने कहा कि देश में हादसे हो रहे हैं। ट्रेन हादसे हो रहे हैं। एयरपोर्ट की छत गिर रही है। अयोध्या मंदिर में पानी टपक रहा है। शिवाजी महाराज की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया है। उसके लिए प्रधानमंत्री माफी मांग रहे हैं। जो लोग 10 साल में इंफ्रास्ट्रक्चर की बात करते थे। अब सबको दिखने लगा है कि क्वालिटी क्या है। कितनी लापरवाही से काम हुआ है। सरकार को इस पर जांच कमेटी बनाकर दोषियों को सजा देनी चाहिए। लेकिन अगर ठेकेदार उनका करीबी है। तो वे उनके खिलाफ कार्रवाई कैसे करेंगे। लेकिन जनता सब देख रही है और सच्चाई सबके सामने आ जाएगी।
विराट ने खींची रोहित की टांग, पूछा ऐसा सवाल की गंभीर भी हस्ते हस्ते हुए लोटपोट