Delhi-Mumbai Expressway: आज से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर करने का इंतजार खत्म हो गया है। आज बुधवार, 15 फरवरी से वाहनों की आवाजाही के लिए इस एक्सप्रेसवे को खोल दिया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी कि NHAI के अधिकारियों ने बीते दिन मंगलवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया। साथ ही उन्हें जो कमियां दिखाई दीं उनको दूर करवाया। इसके साथ ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर टोल दरें भी तय कर दी गई हैं।

NHAI अधिकारियों ने किया निरीक्षण

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के आज से शुरू होने के साथ ही टोल वसूली के निर्देश टोल प्लाजा पर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई एक्सप्रेसवे के दिल्ली-दौसा-लालसोत सेक्शन का लोकार्पण रविवार को राजस्थान से किया था। एक्सप्रेसवे का पहला एंट्री पॉइंट सोहना के अलीपुर में बनाया गया है। यहां से लोग एंट्री और एग्जिट दोनों कर सकेंगे। यहां से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर हिलालपुर टोल प्लाजा है।

NHAI अधिकारियों ने रोड व टोल प्लाजा का निरीक्षण किया। इसके साथ ही लोगों की सहायता के लिए लगाई टीमों को अलर्ट रहने को कहा गया है। इसके साथ ही रील वीडियो बनाने वाले लोगों की सूचना पुलिस को देने की बात कही है।

पुराने हाइवे की अपेक्षा में देना होगा ज्यादा टोल

जानकारी दे दें कि नेशनल हाइवे- 48 यानी कि पुराना दिल्ली-जयपुर हाइवे की अपेक्षा में इस एक्सप्रेसवे का टोल टैक्स ज्यादा चुकाना होगा। NHAI ने दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड के 228.748 किलोमीटर के लिए टोल दरों को सार्वजनिक किया है। गुड़गांव से मुंबई एक्सप्रेस से बड़कापारा तक 615 रुपये एक तरफ से चुकाने होंगे। जिनमें से मुंबई एक्सप्रेसवे पर 500 रुपये टोल टैक्स और 115 रुपये सोहना रोड के घामडौज टोल प्लाजा पर चुकाने होंगे।

जयपुर तक चुकाना पड़ेगा इतना टोल टैक्स

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर फिलहाल गुरुग्राम से जयपुर तक तीन जगह टोल टैक्स चुकाना पड़ता है। जिसमें शाहजहांपुर, मनोहपुर और खेड़कीदौला शामिल हैं। कार से तीनों टोल प्लाजा क्रॉस करने पर करीब 310 रुपये चुकाने होते हैं। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर करने के लिए आपको गुरुग्राम से जयपुर तक 585 रुपये एक तरफ का टोल टैक्स देना होगा।

Also Read: आज से शुरू हो रहीं CBSE की बोर्ड परीक्षाएं, इन दिशा-निर्देशों का करें पालन