India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Crime, दिल्ली: दिल्ली में 16 साल की साक्षी की हत्या ने माहौल एक बार फिर गर्म कर दिया है। साक्षी मर्डर के केस आरोपी साहिल को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया गया है। ऐसे में इसे लेकर साक्षी के माता पिता का बयान सामने आया है।साक्षी के मां का कहना है कि उन्हें इस घटना के बारे में कुछ भी पता नहीं था उन्हें एक लड़की ने बताया। वहीं पिता का कहना है किमेरी बेटी का स्वभाव अच्छा था। मेरी मांग है कि जैसे उसने मेरी बेटी को मारा है वैसे ही उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि फिर से ऐसा कोई न कर सके। मैं मजदूरी करता हूं।
शाहाबाद मर्डर केस पर पीड़िता की मां ने कहा “मेरे घर पर एक लड़की बताने आई थी। मुझे उसकी बात झूठ लगी थी। मैंने बाहर निकल कर देखा तो वहां लोगों की भीड़ थी। तब तक वहां पुलिस आ गई और मुझे वापस ले गई। बाद में मैंने अपने पति को बताया। मैंने अभी तक बेटी को नहीं देखा है।”
पीड़िता के पिता का कहना है कि मेरी बेटी की हालत बहुत बुरी थी। मुझे साहिल के बारे में कुछ नहीं पता था। उन दोनों के बीच क्या था? कल पूछताछ में मुझे पता चला। मेरी बेटी का स्वभाव अच्छा था। मेरी मांग है कि जैसे उसने मेरी बेटी को मारा है वैसे ही उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि फिर से ऐसा कोई न कर सके। मैं मजदूरी करता हूं।
साहिल नाम के लड़के ने दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में अपनी जानने वाली नाबालिग लड़की साक्षी को चाकू और पत्थर से गोदकर हत्या कर दी और फरार हो गया। ये पूरा मामला CCTV में कैद हो गया था। जिसके बाद से ही पुलिस शाहिल की तलाश कर रही थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चला है कि 16 साल की नाबालिग लड़की को 16 बार चाकू मारा गया। किसी भारी वस्तु से हमला करने के बाद उसका सिर फट गया। पुलिस विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
ये भी पढ़ें – Delhi Crime: सांक्षी हत्या कांड पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा का बयान, कहा – चिंता जनक है समाज की स्थिती
Crime News: कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा बाजार में पत्नी की बेवफाई की वजह से…
CM Yogi On AMU: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू)…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Chhatarpur News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 21 नवंबर से 160 किलोमीटर…
Viral Video: बिहार के बरौनी जंक्शन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक रेलवे कर्मचारी…
PKL-11: प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 11 के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार (10 नवंबर,…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: रेलवे की लापरवाही ने अपने ही कर्मचारी की जान ले…