Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश, ठंडी-ठंडी हवाओं के साथ मौसम सुहाना

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को 12 बजे के बाद बारिश हुई थी। दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में बादल छाए हैं और बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम सुहाना हो गया है दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में तेज बारिश देखी गई।

मौसम विभाग ने 26 सितंबर तक आसमान में बादल के छाए रहने तेज बारिश की आशंका जताई है, यदि मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई तो मालसून सीजन की सारी कमी सितंबर में पूरी हो जाएगी।

मंगलवार को दिल्ली के नजफगढ़ और गुरुग्राम में हुई बारिश

नजफगढ़ और गुरुग्राम में भी मौसम इसी तरह ठंडा रहेगा। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार दोपहर बाद से लेकर शाम तक कई इलाकों में तेज बारिश हुई। दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में 0.2 मिमी, रिज क्षेत्र में 87 मिमी, दिल्ली विश्वविद्यालय में 85 मिमी, नजफगढ़ में 9.5 मिमी, पूसा में 2 मिमी, जफरपुर में 2 मिमी बरसात हुई।दिल्ली में पिछले 24 घंटों मे न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री और अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

ये भी पढ़े झारखंड में सड़क पर जमा पानी में जल सत्याग्रह पर बैठीं कांग्रेस की विधायक

Divya Gautam

Share
Published by
Divya Gautam

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

1 hour ago