Delhi News: दिल्ली मेयर चुनाव के लिए आमने-सामने आए आप और बीजेपी के कार्यकर्ता, जमकर किया विरोध मार्च

देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है इस बीच मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच जारी भिड़ंत के चलते राजनीति गर्म है सोमवार को आम और भाजपा कार्यकर्ता मेयर चुनाव को लेकर आमने-सामने आ गए दोनों ओर से खूब नारेबाजी की गई और विरोध मार्च निकाला गया।

6 जनवरी को मेयर चुनाव के लिए एमसीडी सदन की बैठक हुई थी, लेकिन हंगामा होने के चलते चुनाव नहीं हो सका था नए चुने गए पार्षद शपथ ग्रहण भी नहीं कर पाए हैं सोमवार को आप समर्थकों ने भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के आवास तक मार्च किया।

भाजपा मुख्यालय के बाहर आप ने किया विरोध प्रदर्शन

एमसीडी हाउस में उपराज्यपाल द्वारा नामित सदस्यों को चुने गए पार्षदों से पहले शपथ दिलाए जाने को लेकर आप ने भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया आप के नेताओं ने बीजेपी पर नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया आप के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व दिल्ली सरकार में मंत्री राज कुमार आनंद, आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज और पार्टी नेता आदिल अहमद खान ने किया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम आवास तक निकाला मार्च

दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के आवास तक मार्च किया और आप पार्षदों को निलंबित करने की मांग की दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि आप के पार्षदों ने उनकी पार्टी के जनप्रतिनिधियों पर हमला किया।

बीजेपी सांसद परवेश ने कहा हमारा विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक कि सीएम केजरीवाल के गुंडे नगर पार्षदों को निलंबित नहीं करते हमारी महिला नगर पार्षदों के साथ मारपीट करने की उनकी हिम्मत कैसे हुई ऐसा इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ हम एलजी से गुंडे पार्षदों को निलंबित करने का अनुरोध करते हैं।

क्या हुआ था 6 जनवरी को

मेयर चुनाव के लिए दिल्ली के सिविक सेंटर में एमसीडी सदन की बैठक हुई थी पीठासीन अधिकारी ने उपराज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने की बात की आप के पार्षदों ने इसका विरोध किया और हंगामा करने लगे आप के पार्षदों ने कहा कि भाजपा मनोनीत सदस्यों से मेयर चुनाव में वोटिंग करवाना चाहती है आप के पार्षद पीठासीन अधिकारी के टेबल के पास पहुंच गए और नारेबाजी व हंगामा करने लगे इस दौरान हाय..हाय.. के नारे लगाए गए बीजेपी के पार्षदों ने भी विरोध प्रदर्शन किया हंगामा शांत करने के लिए पुलिस बल को बुलाया गया हंगामे के दौरान आप के पार्षद प्रवीण कुमार का अंगूठा टूट गया उनके हाथ से खून निकलने लगा आप के पार्षदों पर भाजपा ने पार्टी की महिला पार्षदों के साथ मारपीट करने और ब्लेड मारकर उन्हें जख्मि करने का आरोप लगाया था हंगामे के चलते एमसीडी सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी।

मेयर पद के लिए मुकाबला आप और बीजेपी के बीच है मेयर के चुनाव के अलावा डिप्टी मेयर का भी चुनाव होगा पिछले साल नवंबर दिसंबर में एमसीडी का चुनाव हुआ था 250 सीटों के लिए हुए चुनाव में आप ने 134 सीटों पर जीत हासिल की थी बीजेपी को सिर्फ 104 सीटें मिली थी भाजपा ने रेखा गुप्ता को मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है कमल बागरी को डिप्टी मेयर का प्रत्याशी बनाया गया है आम आदमी पार्टी ने डॉ. शेली ओबेरॉय को मेयर प्रत्याशी और आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है।

Divya Gautam

Recent Posts

अपने सिपहसालार की हत्या के बाद बौखलाए पुतिन, यूक्रेन को दे डाली अंतिम चेतावनी, सुनकर थर-थर कांपने लगे जेलेंस्की

Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…

2 minutes ago

भ्रष्टाचार पर चर्चा की मांग पर CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने BJP को घेरा, बोले- भ्रष्टाचार पर चर्चा के लिए सरकार तैयार

  India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…

17 minutes ago

बॉलीवुड के आर्ट डायरेक्टर ने तैयार किया महाकुंभ का पॉवर सेंटर, मेले के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे टॉप 20 अफसर

India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: महाकुम्भ में इस बार सुंदरता और सुरक्षा का अद्भुत संगम…

17 minutes ago

शिक्षा को लेकर योगी सरकार की बड़ी पहल, ‘विद्या कुंभ’ के नाम से खोले स्‍कूल

India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: शुरू होने जा रहे संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025…

31 minutes ago

अटल शताब्दी समारोह मनाएगी योगी सरकार, उत्तर प्रदेश के साथ कई राज्यों के मध्य होगा एमओयू

India News (इंडिया न्यूज)CM Yogi Adityanath: योगी सरकार पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी…

33 minutes ago