India news (इंडिया न्यूज़),Delhi News, दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद आप नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें तिहाड़ जेल प्रशासन के द्वारा ये जानकारी दी गई है कि सत्येंद्र जैन को चक्कर आने के कारण तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर जाने के बाद गुरुवार को यहां दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गौरतलब है मई में मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी के बाद से जैन जेल में बंद हैं।आम आदमी पार्टी ने कहा, सत्येंद्र जैन को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तिहाड़ जेल के बाथरूम में चक्कर आने के कारण वह गिर गए। इससे पहले भी सत्येंद्र जैन बाथरूम में गिरे थे और उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी। सोमवार को जैन की तबीयत खराब होने पर उन्हें सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया।

ये भी पढ़ें – Boycott New Parliament Inauguration: नए संसद के उद्घाटन पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान आया सामने, जानें क्या कहा? —