India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास नवीनीकरण कराने पर CAG द्वारा ‘विशेष ऑडिट’ पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि दिल्ली और केंद्र सरकार का झगड़ा व्यक्तिगत स्तर पर पहुंच गया है… अगर बंगले की मरम्मत का हिसाब करना है तो देश के सभी मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों के बंगलों के CAG द्वारा ऑडिट होना चाहिए।
अनियमितताओं और उल्लंघनों की इंक्वायरी
बता दें अरविंद केजरीवाल के सरकारी बंगले के रीकंस्ट्रक्शन विवाद के बीच अब CAG इसकी जांच शुरू करेगा। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के रीकंस्ट्रक्शन के दौरान हुई अनियमितताओं और उल्लंघनों की इंक्वायरी करेंगे।
विशेष CAG ऑडिट की सिफारिश
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 24 मई को पत्र लिखकर बंगले के विशेष CAG ऑडिट की सिफारिश की थी। इसके बाद गृह मंत्रालय ने इस पर एक्शन लिया है। इसके पहले मुख्य सचिव ने 27 अप्रैल और फिर 12 मई को LG को इस बारे में अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक केजरीवाल के आवास के रेनोवेशन पर 33.49 करोड़ रुपए खर्च हुए थे, वहीं उनके ऑफिस पर 19.22 करोड़ रुपए खर्च किए गए। पुराने बंगले को रेनोवेशन के नाम पर गिराकर नया बंगला बनाया गया था।
गंभीर वित्तिय अनियमितताएं
मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ उपराज्यपाल की ओर से गृह मंत्रालय के लिखे पत्र में दावा किया गया है कि सीएम आवास के पुनर्निर्माण में प्रथम दृष्टया गंभीर वित्तिय अनियमितताएं पायी गई हैं। खबरों के अनुसार उपराज्यपाल की सिफारिश पर गृह मंत्रालय के उठाये इस कदम से आम आदमी पार्टी में गहरी नाराजगी बताई जा रहा है। और पार्टी ने इसे राजनीति से प्रेरित बताते हुए घोर निंदा की है।
ये भी पढ़ें – Uniform Civil Code: जानें UCC के बारे में सबकुछ.. क्या है ये कानून..इसके लागू होने से क्या बदलेगा?