India News (इंडिया न्यूज़), Delhi News: दिल्ली के मुखर्जी नगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक बिल्डिंग में आग लगने से हड़कंप मच गया। अंदर फंसे लोगों को जान बचाने के लिए तार और रस्सी का सहारा लेना पड़ा। बता दें इससे जुड़ी जो वीडियो सामने आई है उसमे साफ देखा जा सकता हैं कि आग बिल्डिंग के उपरी माले में लगी है। ऐसे में बिल्डिंग में फंसे लोग आग से बचने के लिए तार के साहारे से निचे उतरने की जदोजहद मेें लगे हुए हैैं। दमकल की 11 गाडियां मौके पर मवजूद है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
दिल्ली पुलिस PRO सुमन नलवा की कहना है कि आग बिल्डिंग के मीटर में लगी थी। धुंआ ऊपरी मंजिल पर फैल गया जिसके कारण अफरा तफरी मच गई। वहां सिविल सर्विसेस का कोचिंग सेंटर था, कुछ छात्र खिड़की से नीचे आने का प्रयास कर रहे थे। इसमें 3-4 छात्रों को चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है।
दिल्ली अग्निशमन विभाग विभाग का कहना है कि सभी व्यक्तियों को इमारत से बचा लिया गया है। और कोशिश के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। अभी तक किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।
ये भी पढ़ें – Wrestlers’ Protest: दिल्ली पुलिस से बृजभूषण शरण सिंह को क्लीन चिट, पटियाला कोर्ट में दाखिल की कैंसिलेशन रिपोर्ट