दिल्ली के गंगाराम अस्पताल के डॉ क्टरों ने उत्तराखंड के एक 44 वर्षीय पुरुष मरीज के हाथों की सर्जरी की है। जिसकी फैक्ट्री में काम करने के दौरान बायें हाथ के अंगूठे सहित चार उंगलियां कट गई थी। डॉक्टरों ने 8 घंटे की माइक्रो सर्जरी कर मरीज के हाथ की कटी हुई तीन उंगुलियों को वापस जोड़ने में कामयाबी हासिल की है। इसके अलावा मरीज के दाहिने पैर की उंगली को हाथ का अंगूठा बनाया। डॉक्टरों ने यह सर्जरी सात जनवरी को की थी।
अस्पताल के प्लास्टिक एंड कास्मेटिक सर्जरी विभाग के चेयरमैन डा. महेश मंगल ने कहा कि इस घटना के बाद पीड़ित मरीज 7 जनवरी की शाम को अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती हुआ था। दरअसल पीड़ित के बायें हाथ का अंगूठे और तीन उंगलियां हथेली के साथ कट कर अलग हो गई थीं। बता दे कटी हुई तीन उंगुलियों को पालीथिन में रख कर के अपने साथ लेकर आए थे लेकिन अंगूठा नहीं था। इसलिए तीन उंगलियां को जोड़ने के साथ-साथ अंगूठे को बनाने की भी चुनौती थी, क्योंकि अंगूठे के बगैर हाथ से ठीक से काम नहीं हो पाता। इसलिए अंगूठा बनाना जरूरी था।
डा. महेश मंगल ने बताया कि हादसे में कटे हुए हिस्से को पहले साफ पानी से ठीक से साफ कर लेना चाहिए। इसके बाद उसे साफ पालीथिन में रखना चाहिए। इसके बाद उस पालीथिन को बर्फ से भरे दूसरे पालीथिन में डाल ले। इस दौरान यह ध्यान रखना चाहिए कि कटे हुए अंग का सीधा संपर्क बर्फ से न हो। इसके बाद जल्द मरीज को अस्पताल ले जाया जाना चाहिए।
India News (इंडिया न्यूज), UP News: बिजली विभाग की ओर से बकाया बिल वसूली को…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: सदर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना…
India News (इंडिया न्यूज), Drugs Racket Exposed on Nepal Border: भारत-नेपाल सीमा पर नारकोटिक्स ड्रग्स…
India News (इंडिया न्यूज),Rajastahan News: राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और मातृभाषा को लेकर सुप्रीम कोर्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Mp News: पुलिस विभाग में कदाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ इंदौर पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: उज्जैन से एक अद्भुत घटना का वीडियो इन दिनों सोशल…