इंडिया न्यूज़:(Protest in JNU over controversial BBC documentary) दिल्ली का JNU विश्विद्यालय एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार चर्चा की वजह BBC की विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रही जिस पर भारी बवाल कटा। देर रात तक जेएनयू छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। कैंपस में यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ मार्च शुरू हो गया और पुलिस भी आ गई। वामपंथी संगठनों से जुड़े छात्रों ने जेएनयू कैंपस से वसंत कुंज पुलिस स्टेशन तक विरोध मार्च निकाला।
एबीवीपी छात्र गुट की ओर से पथराव के आरोप भी लगाए गए हैं लेकिन पुलिस की ने पथराव की पुष्टि नहीं की है। वसंत कुंज में पुलिस थाने के बाहर छात्रों ने देर रात प्रदर्शन भी किया। जेएनयू छात्र नेता आइशी घोष के मुताबिक देर रात ही पुलिस को दी गई शिकायत और पुलिस के आश्वासन के बाद हम छात्रों ने अपना विरोध समाप्त कर दिया।
जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आयशी घोष का कहना है कि पहले एबीवीपी के छात्रों ने पथराव किया है लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है। हमने फिल्म की स्क्रीनिंग लगभग पूरी कर ली है। हमारी मांग है कि जेएनयू में बिजली बहाल की जाए। हमने 25 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज़ करवाई है, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वे तहकीकात करेंगे।
पथराव को लेकर एबीवीपी संगठन से जुड़े छात्र गौरव कुमार का कहना है कि क्या आरोप लगाने वाले इन लोगों के पास हमारे खिलाफ कोई सबूत है कि वो पथराव हमने ही किया है? हमने कोई पथराव नहीं किया है।
वामपंथी छात्रों के प्रतिबंध के बावजूद डॉक्यूमेंट्री सीरीज देखने की सूचना पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को बुला लिया। इससे छात्र और भी ज्यादा नाराज हो गए। इस दौरान सूचना पर पुलिस भी कैंपस में पहुंची और छात्रों को सही जांच का आश्वासन दिया है।
केंद्र सरकार ने पिछले हफ्ते BBC यानि ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन की ओर से तैयार एक डॉक्यूमेंट्री पर बैन लगा दिया है। यह गुजरात दंगों पर आधारित है। सरकार का आरोप इस सीरीज के माध्यम से झूठे नेरेटिव फैलाने का आरोप है। इसी कारण सरकार ने भारत में इसे बैन करने के साथ-साथ डॉक्यूमेंट्री के ट्वीट और वीडियो को यू-ट्यूब से हटाने के आदेश जारी किए थे। इसके अलावा इससे जुड़े 50 लिंक को ब्लॉक भी किया गया है।
JNU में BBC की विवादित डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग पर बवाल, देर रात पुलिस को शिकायत के बाद विरोध खत्म,ब्रिटिश पीएम भी डॉक्यूमेंट्री का कर चुके विरोध
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पीएम मोदी पर बनी इस डॉक्यूमेंट्री पर अपना विरोध जता चुके हैं। सुनक ने अपने बयान में कहा था कि वह डॉक्यूमेंट्री में दिखाई गई बातों से सहमत नहीं हैं।
Also Read: मिस्र के राष्ट्रपति और पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता आज, कई समझौतों पर होंगे हस्ताक्षर
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…