राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में बने प्राइवेट वार्ड का उद्घाटन 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर होगा। वार्ड का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया करेंगे। जिसकी जानकारी देते हुए अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीएल शेरवाल ने कहा कि इस दौरान वह मेगा रक्तदान अभियान में भी भाग लेंगे। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा बनाई ये योजना 17 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर को खत्म होगी।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीएल शेरवाल ने प्राइवेट वार्ड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हम अभी 20 बेड के साथ वार्ड की शुरुआत करने जा रहे हैं। जो अच्छी तरह से बनकर तैयार हो गए हैं। वहीं छोटी-छोटी व्यवस्थाओं को लॉन्च से पहले ही सुलझा लिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक प्राइवेट वार्ड में हृदय, न्यूरो, किडनी और फेफड़ों की बीमारी का इलाज किया जाएगा। ये सुविधा अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में रखी जाएगी जो आधुनिक उपचार तकनीकों से लैस है और पिछले चार सालों से तैयार है।
अधिकारियों ने बताया कि इस ब्लॉक में 228 आईसीयू बेड और छह मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर हैं। जिसमें कोविड-19 के दौरान कोविड संक्रमित मरीजों की देखभाल की जाती थी। डॉ बीएल शेरवाल ने बताया कि प्राइवेट सुविधा में इलाज की दरें केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के अनुसार ली जाएंगी। अस्पताल प्रशासन द्वारा प्राइवेट वार्डों के लिए रूम चार्ज तय करने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। वहीं अधिकारियों के मुताबिक कमरे का शुल्क 3,000 रुपये प्रतिदिन तय किए जाने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- Cheetah 2.0: 70 साल पहले हो गए थे विलुप्त चीते, भारत में फिर दौड़ेंते आएंगे नजर।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Education: बिहार के सुपौल जिले से एक चौंकाने वाली घटना…
Facts About Mahabharat: श्रीकृष्ण ने हनुमान जी को शांत करने के लिए उन्हें आवाज दी।
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई से शादी कर ली…
India News (इंडिया न्यूज),Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा के अंदर से एक भयानक घटना…
India News (इंडिया न्यूज),CG Korba News: छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा जोन…
India News (इंडिया न्यूज), Sushila Meena Viral Cricketer: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद के…