राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 2 संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद भलस्वा इलाके की ड्रेन से मिली लाश के बारे में दिल्ली पुलिस ने कई खुलासे किए हैं पुलिस के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा ने रविवार 15 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने बताया कि गिरफ्त में लिए गए नौशाद और जगजीत के संपर्क आईएसआई हैंडलर से थे इन्हें वहीं से ऑपरेट किया जा रहा था।
एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि बीते दिनों दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जहांगीरपुरी इलाके में 2 संदिग्धों के छिपे होने की सूचना मिली थी उन्हें वहां से छापेमारी कर पकड़ा गया उनके पास से पुलिस ने 3 पिस्टल और 22 कारतूस बरामद किए जिसके बाद उन्हें यूएपीए (UAPA) के तहत गिरफ्तार किया गया उन संदिग्धों की पहचान जगजीत सिंह उर्फ जग्गा (29) और नौशाद (56) के रूप में हुई जिनमें से जगजीत उत्तराखंड का रहने वाला है और नौशाद का घर दिल्ली के जहांगीरपुरी में है।
पुलिस ऑफिसर ने कहा तनौशाद और जगजीत को जिस मकान में पकड़ा गया था, वहीं से शुक्रवार शाम को पुलिस ने 2 हैंड ग्रेनेड बरामद किए थे और पुलिस को वहां खून के निशान भी मिले थे. तभी पुलिस ने शक जताया था कि इस घर में किसी की हत्या की गई है. बहरहाल, आरोपियों की निशानदेही पर इस घर के पास ड्रेन से टुकड़ों में फेंकी गई एक लाश बरामद की गई है.”
पुलिस ऑफिसर ने कहा कि नौशाद और जगजीत आतंकी गतिविधियों में लिप्त थे वे यहां राइट विंग लीडर को मारना चाहते थे।
एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा के मुताबिक इसी (15 जनवरी) को उन्होंने अपनी कैपेबिलिटी दिखाने के लिए बीते दिनों जहांगीर पुरी में एक शख्स की हत्या की और उसका वीडियो अपने हैंडलर को भेजा था।
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…