दिल्ली के जोहरीपुर एक्सटेंशन में एक बड़ा हादसा हुआ है। जहां एक मकान गिरने से पूरे इलाके में हड़कंप हो गया। अचानक हुई इस घटना में एक महिला समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव का काम शुरु कर दिया है।
मलबे से सात लोगों को निकाला गया
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मकान के पहली मंजिल की छत गिर गई थी। जिसमें कुछ लोग दब गए थे बचाव के दौरान वहां से सात लोगों को निकाल लिया गया है लेकिन अभी भी दो लोगों के दबे होने की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गई। इसके साथ ही डीडीएमए और दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारी भी वहां पहुंचे जिसके बाद घटना स्थल पर बचाव का कार्य शुरू किया गया।
ये भी पढ़े– Cheetah 2.0: 70 साल पहले हो गए थे विलुप्त चीते, भारत में फिर दौड़ेंते आएंगे नजर।