India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Ordinance: दिल्ली अध्यादेश पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में कांग्रेस समेत लगभग सभी विपक्षी दल एक हो गए और इस मामले में सभी दल केंद्र सरकार का खुलकर विरोध कर रहे है। दिल्ली में अफसरों की नियुक्ती के मामले में हक को लेकर कांग्रेस नेता अधिरंजन चौधरी ने इसे सुप्रीम कोर्ट के अदेश की अवेहलना करार दिया है। वहीं इसी बीच कांग्रेस के नेता और पूर्व सीएम शिला दिक्षित के बेटे संदीप दिक्षित का बयान काफी चर्चा भरा रहा। इस बयान पर बीजेपी ने उनकी खुलकर तारीफ की।
दिल्ली अध्यादेश बिल पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के बायन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता डॉ. हर्षवर्धन ने कांग्रेस नेता के बयान की सराहना की है। उन्होंने कहा, “ऐसी चीजों में राजनीति से ऊपर उठकर सोचना चाहिए। मैंने ट्वीट करके उन्हें बधाई दी है।
दिल्ली अध्यादेश बिल पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने पार्टी लाई से हट कर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को शक्ति देनी है तो उसे पूरा राज्य बनाएं। उन्होंने कहा, “यह बिल पास भी होना चाहिए। दिल्ली का जो दर्जा है उस हिसाब से इस बिल को पास होना चाहिए, जिसमें कोई गलत बात नहीं है। अगर दिल्ली को शक्ति देनी है तो उसे पूरा राज्य बनाएं। यह अध्यादेश उन्हीं शक्तियों का बंटवारा उसी तरह कर रहा है जो दिल्ली की संवैधानिक संशोधन और दिल्ली अधिनियम की मूलभावनाओं में था। इसलिए इस बिल का विरोध करना गलत है।”
ये भी पढ़ें – Caste-based survey in Bihar: बिहार में एक बार फिर से शुरू होगा जाति-आधारित सर्वेक्षण
Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…
Wayanad Landslides: गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में केरल के विशेष प्रतिनिधि केवी थॉमस को…
Pinaka Weapon System: भारत ने गुरुवार (14 नवंबर, 2024) को सत्यापन परीक्षणों के एक सेट…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…
Khalistani Terrorist Arsh Dalla: कनाडा सरकार की तरफ से कोर्ट में ये अपील की गई…