देश

Delhi Ordinance: “मेरे लिए बिल सही है”, दिल्ली ऑर्डिनेंस पर संसद रंजन गोगोई ने किया सरकार समर्थन

India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Ordinance: राज्यसभा सांसद और भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण के लिए अध्यादेश की जगह लेने वाला विधेयक “पूरी तरह से, वैध रूप से वैध” है और यदि कोई सदस्य असहमत है, तो उसकी अंतरात्मा को स्वतंत्र छोड़ दिया जाना चाहिए।

बता दें कि लोकसभा में दिल्ली अध्यादेश के पारित होने के बाद आज इससे राज्यसभा में पेश किया गया। इस पर सदन पर चर्चा की जा रही है। न्यायमूर्ति गोगोई (सेवानिवृत्त), जो उच्च सदन के मनोनीत सदस्य हैं। वहीं विपक्ष की तरफ से चर्चा के दौरान इसे असैवेधानिक बताया जा रहा है।

“संसद के पास इन तीन विषयों से परे कानून बनाने की शक्ति”

राज्या सभा में पूर्व संसद न्यायमूर्ति गोगोई (सेवानिवृत्त) ने कहा कि दिल्ली को विशेष दर्जा प्राप्त है। उन्होंने कहा, “दिल्ली की विधायिका तीन विषयों पर कानून बनाती है और संसद के पास इन तीन विषयों से परे कानून बनाने की शक्ति है।विधेयक बिल्कुल यही करना चाह रहा है। इसलिए, अति करने का कोई सवाल ही नहीं है।” उन्होंने कहा कि कानून बनाने की संसद की विधायी क्षमता विवाद में नहीं है। उन्होंने कहा कि यह लोगों का एक छोटा सा वर्ग है जिनसे आप उनकी अंतरात्मा की आवाज पर अपील करते हैं। मेरे लिए बिल सही है, सही है। मेरी अंतरात्मा मुझसे कहती है कि कुछ करो, मैं करूंगा, लेकिन अगर कोई असहमत है तो उसकी अंतरात्मा को आजाद कर देना चाहिए।,”

यह भी पढ़े-

Mudit Goswami

मुदित गोस्वामी, प्रयागराज से ताल्लुक रखते हैं. Delhi university से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर Paigam.Network जैसी संगठन के साथ बतौर रिसर्चर और कॉन्टेक्ट राइटर काम कर चुके हैं. पत्रकारिता जगत में 3 से अधिक सालों के अनुभव के साथ इंडिया न्यूज़ में पॉलिटिक्स और धर्म से जुड़ी खबरें/स्टोरी लिखना पसंद करते हैं.

Recent Posts

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: झारखंड-महाराष्ट्र में किसको मिलेगी सत्ता की चाभी, जनता ने किसको किया है बेदखल? आज हो जाएगा तय

Maharashtra-Jharkhand Election Result Live: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।…

32 minutes ago

शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास

आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…

4 hours ago