India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Ordinance: दिल्ली में केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस ‘आप’ का साथ देने के लिए तैयार हो गई है। आप नेता के मुताबिक, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने स्पष्ट तौर पर केंद्र सरकार के अध्यादेश का विरोध करने की बात कही है। बता दें,आप सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली अध्यादेश का स्पष्ट विरोध करने की घोषणा की है। जो एक सकारात्मक विकास है।

कांग्रेस ने आप का साथ देने क लिए किया ऐलान

बता दें, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम दिल्ली में केंद्र के अध्यादेश का विरोध करेंगे। हमारा रुख बहुत स्पष्ट है, हम दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश का विरोध करने जा रहे हैं। कांग्रेस के इस ऐलान के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि कल विपक्ष की बैठक बेंगलुरु में होने वाली हैं और इस बैठक में शायद केजरीवाल शामिल हो सकते है।

विपक्षी दलों की बैठक में आप हो सकती है शामिल

बता दें, दिल्ली में केंद्र के अध्यादेश का कांग्रेस के विरोध के फैसले के बाद अब ये उम्मीद जताई जा रही है कि आदमी पार्टी बेंगलुरु में 18 जुलाई में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हो सकती है। हालांकि, इस बैठक से पहले आम आदमी पार्टी ने आज शाम चार बजे राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक बुलाई है।

यह भी पढ़े-