India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Ordinance: मॉनसुन सत्र के 9वे दिन दिल्ली में ग्रुप A अफसरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के मामले में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिल्ली सरकार को दिए गए अधिकार के विरुध केंंद्रीय सरकार का अध्यदेश दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक 2023 प्रस्ताव कल (2 अगस्त) को लोकसभा में पेश किया जाएगा।

विपक्षी दलों का केजरीवाल को समर्थन

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए इस अध्यदेश का आप नेताओं समेत सीएम अरविंद केजरीवाल जमाकर विरोध कर रहे हैं। इस मामले को लेकर सीएम केजरीवाल तमाम विपक्षी दलों से मुलाकात कर समर्थन जुटाने में लगे  हैं। वहीं, कांग्रेस समेंत 26 विपक्षी दलों का गठबंधन I.N.D.I A केंद्र से द्वारा लाए गए अध्यदेश के विरोध में दोनो सदनों में वोटिंग करने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें- Delhi Ordinance: थोड़ी देर में लोकसभा में पेश होगा दिल्ली अध्यदेश पर बिल, कांग्रेस नेता ने कहा- इस बिल को पास होना चाहिए