India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Ordinance: दिल्ली में केंद्र सरकार के अध्यदेश पर कांग्रेस का केजरीवाल सरकार को समर्थन देने के फैसले पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जब संविधान खतरे में आया है तो कांग्रेस ही सबसे पहले जंग छेड़ती है।

उन्होंने कहा, “जब आम जनता और देश हित पर कोई खतरा आता है तो कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। सदन में कांग्रेस का यही इतिहास रहा है…जब भी देश और संविधान खतरे में आया है तो कांग्रेस ही सबसे पहले जंग छेड़ती है, यही हमारा उसूल है।”

बता दें कि इससे पहले आज कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने स्पष्ट तौर पर केंद्र सरकार के अध्यादेश का विरोध करने की बात कही थी। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम दिल्ली में केंद्र के अध्यादेश का विरोध करेंगे। हमारा रुख बहुत स्पष्ट है, हम दिल्ली में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश का विरोध करने जा रहे हैं।

बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया आरोप

वहीं कांग्रेस के इस फैसले के बाद बीजेपी ने भी कांग्रेस को घिरा है। अध्यादेश पर दिल्ली सरकार को समर्थन देने वाले फैसले के  बाद  केद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कांग्रेस द्वारा दिल्ली अध्यादेश का विरोध करने पर कहा, “उनका (विपक्ष) काम देश को बर्बाद करना है लेकिन हमारा (बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार) काम इसे बचाना है।”  ॉ

ये भी पढ़ें – Delhi Ordinance: ‘विपक्ष का काम देश को बर्बाद करना है,’ केंद्र के अध्यादेश पर कांग्रेस के समर्थन के बाद नरेंद्र सिंह तोमर का आरोप