India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Ordinance: दिल्ली अध्यादेश बिल पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने पार्टी लाई से हट कर अपना बयान दिया। इस पर पलटवार करते हुए AAP नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब कांग्रेस नेतृत्व ने इस बिल (दिल्ली ऑर्डिनेंस बिल) का विरोध करने का फैसला कर लिया है तो फिर संदीप दीक्षित का इस पर कुछ भी कहना कोई मायने नहीं रखता। बता दें कि दिल्ली अध्यादेश बिल पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित लगातार अपनी अलग राय रख रहे है। वो पहले से ही इस मुद्दे पर खुलकर बोलते हुए कहते आए है कि दिल्ली ऑर्डिनेंस बिल को लेकर वो आम आदमी पार्टी के साथ नहीं है।
दिल्ली अध्यादेश बिल पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने पार्टी लाई से हट कर अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को शक्ति देनी है तो उसे पूरा राज्य बनाएं। उन्होंने कहा, “यह बिल पास भी होना चाहिए। दिल्ली का जो दर्जा है उस हिसाब से इस बिल को पास होना चाहिए, जिसमें कोई गलत बात नहीं है। अगर दिल्ली को शक्ति देनी है तो उसे पूरा राज्य बनाएं। यह अध्यादेश उन्हीं शक्तियों का बंटवारा उसी तरह कर रहा है जो दिल्ली की संवैधानिक संशोधन और दिल्ली अधिनियम की मूलभावनाओं में था। इसलिए इस बिल का विरोध करना गलत है।”
वहीं केंद्र सरकार द्वारा लाए गए इस अध्यदेश का आप नेताओं समेत सीएम अरविंद केजरीवाल जमाकर विरोध कर रहे हैं। इस मामले को लेकर सीएम केजरीवाल तमाम विपक्षी दलों से मुलाकात कर समर्थन जुटाने में लगे हैं। वहीं, कांग्रेस समेंत 26 विपक्षी दलों का गठबंधन I.N.D.I A केंद्र से द्वारा लाए गए अध्यदेश के विरोध में दोनो सदनों में वोटिंग करने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़े-
Pulses Harmful For Diabetics: शुगर के मरीजों के लिए शरीर में जाते ही पोइज़न का…
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन…
India News (इंडिया न्यूज)Chhattisgarh News: किसानों की मेहनत आखिरकार रंग लाई है। जांजगीर-चांपा जिले में…
India News (इंडिया न्यूज), Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ओपन परीक्षा में एडमिशन दिलाकर…
Global Passport Index: वर्ष 2025 के सूचकांक के अनुसार भारत 85वें स्थान पर है जबकि…
इजरायल की तरफ से जारी किए गए ग्रेटर इजरायल मैप की बात करें तो ग्रेटर…