India News ( इंडिया न्यूज़ ) Delhi Police Jobs : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका। बता दें, कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के पदों पर बंपर भर्तियां निकली है। इसके तहत 7547 पदों पर भर्तियां निकली है। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते है। वहीं बताया जा रहा है की 30 सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा इसी साल नवंबर और दिसंबर में प्रस्तावित होगी है।
यहां है पूरी जानकारी
भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से कम और 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। वहीं दिल्ली पुलिस में निकली भर्ती के लिए सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 21000 से लेकर 69000 तक सैलरी दी जाएगी।
जानिए कैसे करें अप्लाई
सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल साइट ssc.nic.in पर जाएं। फिर होमपेज पर ” दिल्ली पुलिस परीक्षा-2023 में कॉन्स्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला की सूचना पर क्लिक करें। आगे लॉग इन डिटेल्स दर्ज करके फॉर्म भरें। फीस का भुगतान करें। फॉर्म सबमिट कर दें। इस फॉर्म को डाउनलोड करें।इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें। जिसे आगे कोई दिक्कत ना आए।
ये भी पढ़े- इन विभागों में निकली बंपर वैकेंसी, यह युवा कर सकते हैं अप्लाई