India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police Recruitment: दिल्ली पुलिस में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। राज निवास द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल के कम से कम 13,013 खाली पदों पर जुलाई, 2024 तक भर्ती की जाएगी। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना ने दिल्ली पुलिस में जुलाई 2024 तक के 13,013 भर्तियों को लेकर इजाजत दे दी है। जारी बयान में कहा गया है कि इन 13,013 पदों में से 3,521 पद भर्ती के अंतिम चरण में हैं। वहीं इस साल दिसंबर तक भरे जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
हेड कांस्टेबल- 559 पुरुष + 276 महिलाएं = कुल 835
कांस्टेबल ड्राइवर- 1411 पुरुष
हेड कांस्टेबल (एडब्ल्यूओ/टीपीओ)- 573 पुरुष + 284 महिला = कुल 857
बता दें कि इसके अलावा विभिन्न रैंकों में जैसे फोटोग्राफर, ड्राफ्ट्समैन, स्टोर क्लर्क, फिटर, मास्ट लास्कर, एमटी हेल्पर, एमटी स्टोरमैन, स्टेटिशिएन, असिस्टेंट और रेडियो टेक्निशियन में कम से कम 418 पदों को भरा जाएगा। जारी बयान के मुताबिक, मल्टी-टास्किंग स्टाफ के 840 पदों को भी भरा जाएगा।
इन खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदकों को लिखित परीक्षा, पीई और एमटी के साथ टाइपिंग परीक्षण कराया जाएगा। वहीं इस साल दिसंबर से जुलाई 2024 तक सभी पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें दिसंबर तक तकरीबन 3521 पदों पर भर्ती होगी। बाकी का शेड्यूल भी जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Cement Rate: हिमाचल प्रदेश में सीमेंट के दामों में एक बार…
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: नागा साधु भारत की प्राचीन सनातन परंपरा का हिस्सा हैं और…
Arjun Kapoor Injured: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर को अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान एक…
Naga Sadhus से जुड़े ऐसे कई रहस्य हैं, जिसे सुनकर आम आदमी की आखें फटी…
Maha Kumbh 2025: आईआईटीयन बाबा ने महाकुंभ मेला में दिखाए अपने ऐसे डांस मूव्स कि हर…
India News (इंडिया न्यूज), Crime News: घाटमपुर के पतारा SBI बैंक में एक युवक हथियार…