India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police Recruitment: दिल्ली पुलिस में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। राज निवास द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल के कम से कम 13,013 खाली पदों पर जुलाई, 2024 तक भर्ती की जाएगी। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना ने दिल्ली पुलिस में जुलाई 2024 तक के 13,013 भर्तियों को लेकर इजाजत दे दी है। जारी बयान में कहा गया है कि इन 13,013 पदों में से 3,521 पद भर्ती के अंतिम चरण में हैं। वहीं इस साल दिसंबर तक भरे जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
हेड कांस्टेबल- 559 पुरुष + 276 महिलाएं = कुल 835
कांस्टेबल ड्राइवर- 1411 पुरुष
हेड कांस्टेबल (एडब्ल्यूओ/टीपीओ)- 573 पुरुष + 284 महिला = कुल 857
बता दें कि इसके अलावा विभिन्न रैंकों में जैसे फोटोग्राफर, ड्राफ्ट्समैन, स्टोर क्लर्क, फिटर, मास्ट लास्कर, एमटी हेल्पर, एमटी स्टोरमैन, स्टेटिशिएन, असिस्टेंट और रेडियो टेक्निशियन में कम से कम 418 पदों को भरा जाएगा। जारी बयान के मुताबिक, मल्टी-टास्किंग स्टाफ के 840 पदों को भी भरा जाएगा।
इन खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदकों को लिखित परीक्षा, पीई और एमटी के साथ टाइपिंग परीक्षण कराया जाएगा। वहीं इस साल दिसंबर से जुलाई 2024 तक सभी पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें दिसंबर तक तकरीबन 3521 पदों पर भर्ती होगी। बाकी का शेड्यूल भी जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज़),SDM Assault Case: राजस्थान पुलिस ने एसडीएम को थपप्ड मारने के मामले…
गुरु नानक जयंती पर स्वर्ण मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे Parineeti Chopra-Raghav Chadha, खूबसूरत तस्वीर…
India News (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में नकली पनीर वाली फैक्ट्री का फंडाफोड़…
India News (इंडिया न्यूज़),Mandsaur News: राज्य साइबर पुलिस मुख्यालय ने जामतारा की तर्ज पर शेयर…
जो बॉलीवुड में कभी नहीं हुई ऐसी शादी, Himansh Kohli ने विनी कालरा संग इस…
ICC ने कथित तौर पर नवंबर के दूसरे सप्ताह में बिना आयोजन स्थलों की पुष्टि…